निसान मैग्नाइट गेजा एडिशन इंफोटेनमेंट अपग्रेड के साथ भारत में लॉन्च, कीमत 7.39 लाख रुपये
कार निर्माता निसान ने भारत में निसान मैग्नाइट गेजा एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे 7.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर उतारा है। यह निसान मैग्नाइट के XL वेरिएंट का नया एडिशन है, जिसमें कंपनी ने म्यूजिकल टच देते हुए इंफोटेनमेंट फ्रंट को अपग्रेड किया है। इसमें 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, JBL साउंड सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा, ऐप कंट्रोल आधारित एंबिएंट लाइटिंग, शार्क फिन एंटीना और बेज कलर अपहोल्सट्री जैसे फीचर्स मिलते हैं।
5 रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा गेजा एडिशन
मैग्नाइट गेजा में मौजूदा माॅडल के समान 1-लीटर नैचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 71bhp का पावर और 96Nm का टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड मैनुअल गिरबॉक्स से जोड़ा गया है। इस गाड़ी में 5 रंग- ब्लेड सिल्वर, फ्लेयर गार्नेट रेड, स्ट्रॉम व्हाइट, सैंडस्टोन ब्राउन और ओनिक्स ब्लैक का विकल्प मिलता है। ग्राहक गेजा एडिशन को 11,000 रुपये की टोकन राशि देकर बुक कर सकते हैं।