
निसान ने भारतीय बाजार छोड़ने की अटकलों पर लगाया विराम, जानिए क्या कहा
क्या है खबर?
जापानी कंपनी निसान के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार (28 मई) को कंपनी की भारतीय बाजार से कारोबार समेटने की किसी भी योजना से इनकार किया है।
साथ ही उन्होंने देश में कंपनी के भविष्य को लेकर लगाई जा रही अटकलों को खारिज कर दिया।
इसके विपरीत कार निर्माता 2027 की शुरुआत तक भारत में 3 नए मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसके अलावा इस साल 20 और डीलरशिप जोड़ने का लक्ष्य भी है।
बयान
कंपनी प्रमुख ने दिया यह जवाब
निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक सौरभ वत्स ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य मल्टी-प्रोडक्ट पोर्टफोलियो रखना है और इस वित्त वर्ष में घरेलू और निर्यात बाजारों में एक-एक लाख गाड़ियां बेचने का लक्ष्य है।
उन्होंने कहा, "यह वास्तव में महत्वपूर्ण है कि मैं ऐसी किसी भी अटकल पर विराम लगा दूं कि निसान भारत से बाहर निकलने की योजना बना रही है और रेनो निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (RNAIPL) में हिस्सेदारी कम करना इसका संकेत है।"
लॉन्चिंग
नए मॉडल लॉन्च को लेकर क्या है योजना?
वत्सा ने कहा कि निसान का भारत में लगभग 60 वर्षों का लंबा कार्यकाल रहा है।
उन्होंने कहा, "यह समझना बहुत महत्वपूर्ण है कि हम भारत में पूरी तरह से स्थापित हैं। हमारी उत्पादन योजनाएं, हमारी भविष्य की क्षमता सभी जगह पर हैं। वे सभी सुरक्षित हैं, कुछ भी गड़बड़ नहीं है, हम यहां हैं।"
उन्होंने कहा कि कंपनी 2026 की पहली तिमाही में 7-सीटर B-सेगमेंट MPV और उसके बाद 2027 की शुरुआत में 5 और 7-सीटर C-SUV लॉन्च करेगी।
विस्तार
डीलरशिप नेटवर्क का भी करेगी विस्तार
कुछ डीलर्स द्वारा कंपनी से किनारा किए जाने की बात स्वीकार करते हुए वत्स ने कहा कि कंपनी नए बिक्री भागीदारों को ला रही है।
उन्होंने कहा, "हमारे पास वर्तमान में लगभग 160 बिक्री आउटलेट हैं, हम वर्ष के अंत तक 180 डीलरशिप पर पहुंचने की योजना बना रहे हैं।"
बता दें, कार निर्माता ने निसान मैग्नाइट में डीलरशिप स्तर पर CNG किट का विकल्प पेश किया है, जिसके लिए 74,999 रुपये की अतिरिक्त कीमत चुकानी होगी।