क्या होंडा एक्टिवा H-स्मार्ट से बेहतर है ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला TVS जुपिटर? जानें तुलना
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS मोटर ने अपने TVS जुपिटर 125 स्कूटर को स्मार्टएक्सोनेट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च कर दिया है।
कंपनी ने इस स्कूटर को 2 रंगों एलिगेंट रेड और मैट कूपर के विकल्प में उतारा है।
इस स्कूटर को होंडा एक्टिवा H-स्मार्ट के प्रतिद्वंदी के रूप में देखा जा रहा है।
अगर आप इनमें से किसी एक स्कूटर को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो जानिए कौन-सा स्कूटर आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।
लुक
कैसा है दोनों स्कूटरों का डिजाइन?
होंडा एक्टिवा H-स्मार्ट को अंडरबोन फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, फ्लैट-टाइप सीट, सिल्वर ग्रैब रेल और अंडर-सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट दिया है। इस स्कूटर में एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED हेडलाइट, आगे 12-इंच और पीछे 10-इंच के मिक्स्ड मेटल के अलॉय व्हील दिए गए हैं।
दूसरी ओर TVS जुपिटर 125 को ट्यूबलर टाइप फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, पिलर ग्रैब रेल के साथ फ्लैट-टाइप सीट और फ्लैट फुटबोर्ड दिए गए हैं।
इंजन
TVS जुपिटर 125 का इंजन है ज्यादा दमदार
होंडा एक्टिवा में BS6 OBD-II मानकों को पूरा करने वाला 124cc का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 6,500rpm पर 8.18hp की पावर और 5,000rpm पर 10.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
TVS जुपिटर 125 में N-टार्क वाला 124.8cc का 3-वाल्व इंजन दिया गया है। BS6 मानकों को पूरा करने वाला यह इंजन 8.3 PS की पावर और 10.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन के लिए दोनों स्कूटरों में CVT गियरबॉक्स दिया गया है।
फीचर्स
दोनों स्कूटरों में हैं ये फीचर्स
दोनों स्कूटरों के आगे वाले पहिये पर डिस्क और पीछे वाले पर ड्रम ब्रेक दिया गया है। इनमें एनालॉग और डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल कंसोल, ट्यूबलेस एलॉय व्हील, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं।
सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए स्कूटर में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे हाइड्रोलिक डैम्पर्स के साथ कॉयल स्प्रिंग दिया गया है।
नई एक्टिवा में स्मार्ट चाबी मिलती है, जबकि एक्सेस में यह फीचर नहीं मिलता।
कीमत
कौन-सा स्कूटर है आपके लिए बेहतर?
भारत में TVS जुपिटर की शुरूआती कीमत 76,400 रुपये है, वहीं नए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाले मॉडल को 96,855 लाख रुपये में उतारा गया है।
दूसरी तरफ होंडा एक्टिवा को 78,920 रुपये में लॉन्च किया गया है और इसके टॉप स्मार्ट मॉडल की कीमत 88,093 रुपये है।
भले ही TVS जुपिटर में पावरफुल इंजन है, लेकिन स्मार्ट चाबी और किफायती होने के कारण हमारा वोट होंडा एक्टिवा H-स्मार्ट को जाता है। यह स्कूटर आपके लिए बेहतर विकल्प है।
पोल