नई टोयोटा कैमरी के इंटीरियर में मिलेंगे बदलाव, इस साल के अंत तक उठेगा पर्दा
टोयोटा की नई जनरेशन कैमरी को टेस्टिंग के दौरान स्पाॅट किया गया है। इसका डिजाइन टोयोटा क्राउन से प्रेरित नजर आता है और इसे TNGA-K प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। लेटेस्ट कार के इंटीरियर में भी बड़े अपडेट के तौर पर लेटेस्ट OS के साथ एक बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया सकता है। हालांकि, प्रोटोटाइप आवरण से ढका होने के कारण डिजाइन और अन्य फीचर्स का स्पष्ट तौर पर पता नहीं चलता है।
ऐसा हो सकता है नई कैमरी का पावरट्रेन
नई टोयोटा कैमरी के इंजन को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, नई सेडान में 2.5-लीटर, 4-सिलेंडर हाइब्रिड पावरट्रेन दिया जा सकता है, जो 236bhp की पावर देने में सक्षम होगा। कुछ बाजारों के लिए इसे 2.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड 4-सिलेंडर इंजन के साथ भी पेश किया जा सकता है। कंपनी नई कार से इस साल के अंत पर्दा उठा सकती है और 2024 में इसके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च होने की उम्मीद है।