Page Loader
नई टाटा सफारी के लिए वेटिंग पीरियड आया सामने, कितने दिन बाद मिलेगी डिलीवरी? 
नई टाटा सफारी की अक्टूबर में बुकिंग कराने पर डिलीवरी 6 से 8 सप्ताह बाद मिलेगी (तस्वीर: टाटा मोटर्स)

नई टाटा सफारी के लिए वेटिंग पीरियड आया सामने, कितने दिन बाद मिलेगी डिलीवरी? 

Oct 18, 2023
04:07 pm

क्या है खबर?

टाटा मोटर्स ने सफारी SUV को नए अवतार में लॉन्च कर दिया है। डिलीवरी शुरू होने से पहले अब इसके वेटिंग पीरियड के बारे में जानकारी सामने आ गई है। नई टाटा सफारी की इस महीने बुकिंग कराने पर डिलीवरी के लिए 6 से 8 सप्ताह तक प्रतीक्षा करनी पड़ेगी। यह वेटिंग पीरियड क्षेत्र, डीलरशिप और वेरिएंट के हिसाब से अलग हो सकती है। यह 6 और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में 10 वेरिएंट और 7 रंगों के विकल्प में उपलब्ध है।

फीचर 

इन सुविधाओं के साथ आती है नई सफारी 

फीचर्स की बात करें तो नई टाटा सफारी में ब्रांज कलर के वर्टिकल स्लैट्स के साथ नई क्लोज-पैटर्न वाली ग्रिल, वेलकम फंक्शन के साथ बोनट पर फैली लंबी LED बार, फ्रंट बंपर नए LED हेडलैंप दिए हैं। पीछे कनेक्टेड LED टेललैंप और गुडबाय फंक्शन के साथ टेलगेट की चौड़ाई में LED पट्‌टी मिलती है। केबिन में एक बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एम्बिएंट लाइटिंग, वॉयस असिस्ट पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, 7 एयरबैग और ADAS की सुविधा दी है।

कीमत 

नई सफारी की शुरुआती कीमत: 16.19 लाख रुपये

फेसलिफ्टेड टाटा सफारी में पहले जैसा 2.0-लीटर, क्रायोटेक डीजल इंजन मिलता है, जो 168bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। पावरट्रेन को ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर के साथ जोड़ा है। गाड़ी का मैनुअल वेरिएंट 16.30 किमी/लीटर और ऑटोमैटिक वेरिएंट 14.50 किमी/लीटर माइलेज देगी। लेटेस्ट कार को भारत में 16.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।