
नए सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 पर चल रहा काम, जानिए क्या मिलेगा बदलाव
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता सुजुकी मोटरसाइकिल भारत अपने लोकप्रिय स्कूटर बर्गमैन स्ट्रीट 125 के अपडेटेड मॉडल पर काम कर रही है।
हाल ही में इस स्कूटर के परीक्षण मॉडल को सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जिससे इसके बारे में कुछ जानकारी सामने आई है।
तस्वीरों से पता चलता है कि आगामी सुजुकी बर्गमैन के डिजाइन को अपडेट किया गया है, जिसमें आगे-पीछे के हिस्से में मामूली बदलाव नजर आता है।
डिजाइन
स्कूटर के लुक में किया है बदलाव
सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट के आगे के एप्रन को ज्यादा घुमावदार और मस्कुलर दिखने के लिए फिर से डिजाइन किया गया है।
साइड कर्व और किनारों पर रेखाएं मौजूदा मॉडल से अलग हैं। इसके साथ ही आगामी स्कूटर में रिफ्लेक्टर को मडगार्ड से हटाकर ढलान वाले फुटबोर्ड पर रखा गया है।
इसके अलावा पिछला हिस्सा मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा शार्प दिखता है, जिसमें ऊपर का हिस्सा ज्यादा पतला है और कुछ हद तक TVS एनटॉर्क 125 जैसा दिखता है।
पावरट्रेन
ऐसा है स्कूटर का पावरट्रेन
सुजुकी अपडेटेड बर्गमैन स्ट्रीट 125 में कुछ और फीचर जोड़ेगी। इसका इंजन मौजूदा मॉडल के समान OBD-2B-अनुपालन वाला 124cc, एयर-कूल्ड होगा, जो 8.58bhp की पावर और 10Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है।
यह दोपहिया वाहन बड़े आकार, पर्याप्त स्टोरेज स्पेस, आरामदायक बैठने की स्थिति, सवारी की गुणवत्ता और ईंधन-कुशल इंजन के साथ मैक्सी स्टाइलिंग के कारण लोकप्रिय है।
वर्तमान में इसकी शुरुआती कीमत 95,800 रुपये (एक्स-शोरूम) है और नए मॉडल की इससे अधिक होगी।