पियाजियो ने पेश किया नया 'जस्टिन बीबर एक्स वेस्पा' स्पेशल एडिशन स्कूटर, जानें खासियत
पियाजियो ने एक नए स्पेशल एडिशन वेस्पा स्कूटर को पेश किया है। इसकी खास बात है कि इसे कनाडाई पॉप स्टार और संगीत आइकन जस्टिन बीबर के सहयोग से डिजाइन किया गया है, जिस वजह से इस स्कूटर को 'जस्टिन बीबर एक्स वेस्पा' नाम भी दिया गया है। यह स्कूटर न सिर्फ बीबर से प्रेरित है बल्कि इसे उन्होंने खुद डिजाइन भी किया है। इस स्कूटर को पूरा सफेद लुक दिया गया है, जिसमें कुछ शेड्स नजर आते हैं।
हमेशा से वेस्पा के प्रशंसक रहे है जस्टिन
वेस्पा के लिए अपने जुनून के बारे में बोलते हुए जस्टिन बीबर ने कहा, "पहली बार जब मैंने वेस्पा की सवारी की तो मैं यूरोप में था। मुझे बस वेस्पा याद है और याद है कि मैं उनमें से एक की सवारी करना चाहता था।" उन्होंने आगे कहा, "मैं वेस्पा से प्यार करता हूं और इस तरह के एक क्लासिक ब्रांड के साथ साझेदारी करना बहुत ही अच्छा अनुभव है।
बीबर ने खुद किया है डिजाइन
वेस्पा स्कूटर के स्पेशन एडिशन को बनाने के लिए बीबर ने एक मोनोक्रोम शैली का चुनाव किया है, जो स्कूटर को बाकी मॉडल्स से अलग करता है। इसके लुक को पूरी तरह से सफेद रखा गया है, जिसमें सैडल और रिम्स के स्पोक्स को ग्रे शेड दिया गया है। ब्रांड लोगो और स्कूटर के बॉडी पर खींची गई लाइंस भी सफेद हैं। वहीं, स्कूटर फुल LED लाइट्स और 12-इंच व्हील्स के साथ आता है।
मिला है वेस्पा का क्लासिक इंजन
जस्टिन बीबर एक्स वेस्पा को वेस्पा का क्लासिक 50, 125 और 150cc का इंजन दिया गया है। फीचर्स के रूप में मॉडल आयताकार हेडलाइट के साथ आता है। साथ ही फुल कलर मल्टीफंक्शनल TFT डिस्प्ले को सपोर्ट करता है जो स्मार्टफोन के साथ सिंक होगा। स्पेशल एडिशन स्कूटर को एक खास एक्सेसरीज पैक के साथ भी लाया गया है जिसमें एक बैग, दस्ताने की एक जोड़ी और एक सफेद हेलमेट शामिल हैं।
कीमत और उपलब्धता
दोपहिया वाहन निर्माता पियाजियो जस्टिन बीबर स्टाइल वाले वेस्पा की प्री-बुकिंग 18 अप्रैल, 2022 से शुरू कर रही है। ग्राहक इसे ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं। हालांकि, बता दें कि जस्टिन बीबर एक्स वेस्पा एडिशन भारत बाजार में उपलब्ध नहीं होगा।