नई स्कोडा सुपर्ब भारत में डीजल इंजन के साथ आएगी, पिछले साल हुई थी बंद
स्कोडा भारतीय बाजार में सुपर्ब के अगली जनरेशन मॉडल को डीजल इंजन के साथ पेश करने की तैयारी कर रही है। स्कोडा ऑटो के अंतर्राष्ट्रीय बिक्री प्रमुख पेट्र जनेबा ने इसकी पुष्टि की है। कंपनी ग्राहकों की बढ़ती मांग को देखते हुए यह कदम उठाने जा रही है। दरअसल, स्कोडा सुपर्ब को पिछले साल BS6 फेज-2 उत्सर्जन मानदंडों के चलते बंद कर दिया था। डीजल इंजन से लैस सुपर्ब को इस साल के अंत तक CBU रूट से भारत लाएगी।
ऐसे होंगे नए सुपर्ब के फीचर
2024 स्कोडा सुपर्ब को पिछले साल नवंबर में वैश्विक स्तर पर पेश किया गया था। इसमें नई LED DRLs के साथ LED मैट्रिक्स बीम हेडलाइट क्लस्टर का एक नया सेट दिया गया है। साथ ही नई सुपर्ब में डायमंड कट व्हील, स्लीक LED टेललाइट्स, नया टेलगेट और नया बंपर भी मिलता है। इसके अलावा, लेटेस्ट कार के इंटीरियर में डैशबोर्ड पर 13-इंच फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10-इंच ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस है।
ऐसे होंगे नए सुपर्ब के पावरट्रेन विकल्प
2024 सुपर्ब में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 6 इंजन विकल्प मिलते हैं, जिसमें 3 पेट्रोल, 2 डीजल और 1 प्लग-इन हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन (PHEV) शामिल हैं। भारत में यह गाड़ी 2 इंजन विकल्प के साथ आने की संभावना है, जिनमें से एक 2.0-लीटर, टर्बो पेट्रोल और दूसरा 2.0-लीटर TDI डीजल इंजन होगा। इसमें 9 एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और लेवल-2 ADAS तकनीक जैसे फीचर्स हैं। अनुमान है कि इसकी कीमत करीब 35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।