नई स्कोडा सुपर्ब सेडान से उठा पर्दा, जानिए इसके फीचर्स और अनुमानित कीमत
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा ने अपनी नई स्कोडा सुपर्ब सेडान कार से पर्दा उठा दिया है। यह इस गाड़ी के चौथे जनरेशन का मॉडल है। भारतीय बाजार में इस गाड़ी को अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने इस गाड़ी को लुक, केबिन और पावरट्रेन को अपडेट किया है। कंपनी इस गाड़ी को 2 वेरिएंट्स कॉम्बी और हैचबैक वेरिएंट में पेश किया गया है। आइये इस अपडेटेड सेडान कार के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।
कैसी दिखती है नई जनरेशन की स्कोडा सुपर्ब?
नई जनरेशन की स्कोडा सुपर्ब कंपनी की प्रीमियम सेडान कार है । इस गाड़ी को MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें ब्लैक रूफ के साथ क्रिस्टल ब्लू, कार्बन स्टील और सिल्वर रूफ पेंट स्किम का विकल्प दिया गया है। इस कार में सिग्नेचर बटरफ्लाई ग्रिल और प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स के साथ इंटीग्रेटेड डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) भी दिए गए हैं। नई स्कोडा सुपर्ब में 17-इंच के अलॉय व्हील्स, टर्न इंडिकेटर्स माउंटेड ORVMs और स्प्लिट टेललैंप्स भी हैं।
6 पावरट्रेन के विकल्प में आएगी गाड़ी
नई जनरेशन की स्कोडा सुपर्ब सेडान कार को 6 पावरट्रेन के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसमें 110 kW माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन, 150 kW और 195 kW बैटरी पैक के साथ 2.0 TSI पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसके अलावा गाड़ी में 1110kW और 142kW हाइब्रिड सेटअप के विकल्प के साथ 2.0 TDI डीजल इंजन दिया गया है। इसमें एक प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन भी है। इन सभी इंजनों को मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
बेहद ही प्रीमियम है इस गाड़ी का केबिन
लेटेस्ट कार स्कोडा सुपर्ब सेडान को ड्यूल टोन केबिन मिला है। इसमें मसाज फंक्शन के साथ आरामदायक 5-सीटर ड्यूल टोन केबिन, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें प्रीमियम अपहोल्स्ट्री, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, एक हेड-अप डिस्प्ले, एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर उपलब्ध। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें 9 एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और लेवल-2 ADAS तकनीक जैसे फीचर्स हैं।
क्या है इस गाड़ी की कीमत?
भारतीय बाजार में स्कोडा सुपर्ब सेडान की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही बताई जाएगी। अनुमान है कि इसकी कीमत करीब 35 लाख रुपये के आस-पास होगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
आपको बता दें कि स्कोडा ने अपनी सुपर्ब सेडान कार को सबसे पहले 1934 किया था। कंपनी ने इस मॉडल की बिक्री 1949 की। इसके बाद कंपनी ने साल 2001 में इस गाड़ी को नए अवतार में पेश किया और इस दौरान गाड़ी ने प्रीमियम सेडान सेगमेंट में काफी लोकप्रियता हासिल की। अब तक इस गाड़ी के तीन जनरेशन के मॉडल लॉन्च हो चुके हैं और अब इसकी चौथी जनरेशन का मॉडल आएगा।