नई स्कोडा कोडियाक इस साल के अंत तक देगी दस्तक, जानिए क्या कुछ मिलेगा
क्या है खबर?
स्कोडा भारतीय बाजार में अपनी कोडियाक SUV का दूसरी जनरेशन मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी इसे साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है।
नई स्कोडा कोडियाक अंदर-बाहर से मौजूदा मॉडल की तुलना में कई अपडेट के साथ आएगी।
डिजाइन की बात करें तो फ्रंट फेसिया में बदलाव के साथ स्प्लिट LED हेडलैंप क्लस्टर के भीतर स्थित वर्टीकल स्लैट्स के साथ एक ग्रिल सेक्शन और स्पोर्टी अपील बढ़ाने के लिए सेंटर में बड़ा एयर इनलेट दिया है।
डिजाइन
ऐसा है नई कोडियाक का डिजाइन
आगामी कोडियाक में C-आकार के एयर कर्टेन सामने वाले बंपर के दोनों किनारों पर लगे हैं, जिससे एक ट्राएंगुलर एलिमेंट बनता है। व्हील आर्च और बोनट इसे मस्कुलर लुक देते हैं।
इसके अलावा लेटेस्ट कार में एक भारी रेक वाली फ्रंट विंडशील्ड, एक बड़ा क्वार्टर ग्लास, नए डिजाइन के अलॉय व्हील, पैनोरमिक सनरूफ और पीछे की ओर ढलान वाली छत मिलती है।
साथ ही पीछे की तरफ नए LED टेल लैंप, नया टेलगेट और एक अपडेटेड बंपर भी है।
इंटीरियर
केबिन में मिलेगा ज्यादा स्पेस
SUV फॉक्सवैगन ग्रुप के MQB EVO प्लेटफॉर्म के नए वर्जन पर आधारित है, जिसमें अधिक केबिन स्पेस और इंटीरियर में कम फिजिकल बटन होंगे।
इसमें वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 12.9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी होगा।
डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल को भी अपडेट किया गया है। आगामी कोडियाक में मौजूदा मॉडल के समान 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा।
इसकी कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहने की उम्मीद है।