नई स्कोडा कोडियाक का शुरू हुआ प्रोडक्शन, जानिए इसकी खासियत
कार निर्माता स्कोडा ने अपनी फ्लैगशिप SUV दूसरी जनरेशन की कोडियाक का सीरीज प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। इसका निर्माण चेक गणराज्य के क्वासिनी स्थित प्लांट में किया जा रहा है। इस प्लांट में कंपनी ने कई बदलाव भी किए है, जिससे इसकी क्षमता रोजाना 410 कोडियाक तक उत्पादन करने तक पहुंच गई है। कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में बर्लिन में नई कोडियाक से पर्दा उठाया था और इसे भारत में इसी साल लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
इन सुविधाओं के साथ आएगी नई जनरेशन की कोडियाक
नई स्कोडा कोडियाक को MQB-EVO प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है, जिसमें नई ग्रिल, एक इंटीग्रेटेड LED स्ट्रिप और नए मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स दी गई हैं। इसके साथ ही नए डिजाइन के व्हील, C-आकार की टेललाइट्स, एक LED लाइट बार और रियर नंबर प्लेट स्लॉट के ऊपर एक बड़ा रिज पेश किया है। लेटेस्ट कार के 7-सीटर केबिन में 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 13.0-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10-इंच का वर्चुअल कॉकपिट, एम्बिएंट लाइटिंग, क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस चार्जिंग जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
भारत-स्पेक कोडियाक में मिलेगा ऐसा पावरट्रेन
नई कोडियाक को भारतीय बाजार में 2.0-लीटर, TSI पेट्रोल इंजन के साथ उतारा जाएगा, जो 200bhp की पावर और 320Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) के साथ 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स की सुविधा होगी। बाद में कंपनी इस गाड़ी का प्लग-इन हाइब्रिड iV वेरिएंट भी पेश कर सकती है, जो 100 किलोमीटर की इलेक्ट्रिक रेंज देने में सक्षम है। इस गाड़ी की कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।