
नई स्कोडा कोडियाक की शुरू हुई डिलीवरी, जानिए क्या मिलती हैं खासियत
क्या है खबर?
स्कोडा की दूसरी जनरेशन की कोडियाक आज (12 मई) से देशभर में डीलरशिप शुरू कर दी है। इस गाड़ी को पिछले महीने 17 अप्रैल को लॉन्च किया गया था।
नई स्कोडा कोडियाक 2 वेरिएंट-L&K और स्पोर्टलाइन, 7-सीटर और 4x4 क्षमताओं के साथ आने वाली लग्जरी SUV है।
इस पर कार निर्माता मानक 5-वर्ष/1.25 लाख किलोमीटर की वारंटी, 10- साल का कंप्लीमेंट्री रोड साइड असिस्ट और पहले वर्ष के लिए बिना किसी अतिरिक्त लागत के सुपरकेयर पैकेज दे रही है।
खासियत
इन सुविधाओं से लैस है कोडियाक
स्कोडा कोडियाक में 18-इंच के अलॉय व्हील, वेलकम इफेक्ट के साथ LED क्रिस्टलीय हेडलाइट्स और टेललाइट्स, ग्रिल पर हॉरिजॉन्टल लाइट स्ट्रिप और ऑटो-फोल्डिंग ORVM मिलते हैं।
लेटेस्ट कार के केबिन में 32.77cm इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और सेगमेंट-फर्स्ट स्मार्ट डायल से लैस है।
इसके अलावा एर्गो मसाज सीटें, 13-स्पीकर कैंटन साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ और बढ़ी हुई सुरक्षा के लिए 9 एयरबैग शामिल हैं। इसके साथ ही सामान रखने के लिए 1,976-लीटर का स्टोरेज भी मिलता है।
कीमत
कितनी है इस लग्जरी SUV की कीमत?
नई कोडियाक में 2.0 TSI टर्बोचार्ज्ड इंजन है, जिसे 7-स्पीड DSG ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जो 204PS की पावर और 320Nm का टॉर्क देता है।
इसमें 4x4 क्षमता मिलती है, जो इसे ऑफ-रोड पर चलने में सक्षम बनाती है। ARAI रेटिंग के अनुसार, गाड़ी 14.86 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करती है।
इसकी कीमत 46.89-48.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। यह भारत में टोयोटा फॉर्च्यूनर, MG ग्लॉस्टर, जीप मेरिडियन और फोक्सवैगन टिगुआन को टक्कर देगी।