
2025 स्कोडा कोडियाक कल होगी भारत में लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेंगे फीचर
क्या है खबर?
स्कोडा आखिरकार कल (17 अप्रैल) को भारत में अपनी अगले जनरेशन की कोडियाक को लॉन्च करने जा रही है।
गाड़ी को इस साल की शुरुआत में ग्लोबल एक्सपो 2025 में पहली बार प्रदर्शित किया गया था और SUV को स्थानीय स्तर पर असेंबल किया जाएगा।
नई स्कोडा कोडियाक को 2 वेरिएंट- L&K और स्पोर्टलाइन में पेश किया जाएगा। यह टोयोटा फॉर्च्यूनर, MG ग्लॉस्टर, जीप मेरिडियन और फोक्सवैगन टिगुआन को टक्कर देगी।
आइये जानते हैं नई कोडियाक में क्या कुछ मिलेगा।
एक्सटीरियर
आकर्षक और दमदार होगा लुक
नई कोडियाक अपडेटेड MQB EVO आर्किटेक्चर पर आधारित है, जो अधिक जगह वाला इंटीरियर प्रदान करता है। यह नए आकार और स्पष्ट वर्टीकल स्लैट्स से लैस नई ग्रिल के साथ आकर्षक लुक में आएगी।
फेसिया में नए स्प्लिट LED हेडलैंप, चौड़े सेंट्रल एयर इनटेक के साथ नया बंपर आक्रामक लुक देता है।
साइड में नक्काशीदार पैनल, मस्कुलर व्हील आर्च और बोनट पर बोल्ड कैरेक्टर लाइंस, स्लीक LED टेललैंप,नया टेलगेट और नए 20-इंच के अलॉय व्हील प्रीमियक लुक बढ़ाते हैं।
इंटीरियर
सुविधाओं की मिलेगी भरमार
आगामी SUV के स्पोर्टलाइन वेरिएंट में ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम मिलेगी, जबकि L&K कॉन्यैक थीम के साथ आएगा।
लेटेस्ट कार के केबिन में 12.9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और गियर सिलेक्टर और पैडल शिफ्टर मिलेगा।
साथ ही 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, कप होल्डर के साथ आर्मरेस्ट, वर्चुअल पेडल के साथ इलेक्ट्रिक टेलगेट और ऑटो-डिमिंग IRVM होगा।
इसके अलावा, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस मोबाइल प्रोजेक्शन, 2 वायरलेस मोबाइल चार्जर जैसे फीचर्स होंगे।
सेफ्टी
सुरक्षा के लिए मिलेंगे ये फीचर
यात्रियों की सुरक्षा के लिए गाड़ी में 9 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, चालक के उनींदापन का पता लगाने, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल स्टार्ट असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसी सुविधाएं हाेंगी।
इसके साथ ही टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर के साथ 360-डिग्री कैमरा सिस्टम और पार्क असिस्ट सिस्टम शामिल हैं।
स्कोडा कोडियाक के साथ कोई एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) की सुविधा नहीं दी गई है।
पावरट्रेन
ऐसा होगा कार का पावरट्रेन
नई कोडियाक के दोनों वेरिएंट में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 201bhp की पावर और 320Nm का टॉर्क देता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।
2025 स्कोडा कोडियाक 7 रंगों- ब्रोंक्स गोल्ड मेटैलिक, स्टील ग्रे, मैजिक ब्लैक मेटैलिक, मून व्हाइट मेटैलिक, ग्रेफाइट ग्रे मेटैलिक, रेस ब्लू मेटैलिक और वेलवेट रेड मेटैलिक में उपलब्ध होगी।
भारतीय बाजार में इस गाड़ी की कीमत लगभग 41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होने की उम्मीद है।