नई रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 बाइक में मिलेंगे ट्यूबलेस टायर, टेस्टिंग में दिखी झलक
दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड की नई स्क्रैम 411 बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस दौरान इसे अलाॅय व्हील्स के साथ देखा गया है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह ट्यूबलेस टायर्स के साथ आ सकती है। यह भी संभावना है कि इसके लिए कंपनी स्पोक व्हील और अलॉय व्हील के लिए अलग-अलग वेरिएंट भी पेश कर सकती है। इसके अलावा, टेस्ट म्यूल का डिजाइन मौजूदा मॉडल के समान ही नजर आता है।
मौजूदा मॉडल के समान होंगे फीचर्स
नई स्क्रैम 411 में मौजूदा मॉडल के समान हैलोजन बल्ब के साथ गोल हेडलाइट, गोलाकार मिरर, एक स्प्लिट सीट और बड़ा हैंडलबार दिया जा सकता है। इसमें पहले जैसा 411cc का पावरट्रेन मिल सकता है, जो 24.3bhp की पावर और 32Nm का टॉर्क पैदा करता है। लेटेस्ट बाइक में ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ट्रिपर नेविगेशन यूनिट के साथ सस्पेंशन के लिए टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और मोनोशॉक यूनिट मिलेगी। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की 2.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।