Page Loader
नई रिवोल्ट RV400 इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च, जानिए क्या मिले हैं नए फीचर 
नई रिवोल्ट RV400 को नए फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है (तस्वीर: रिवोल्ट मोटर्स)

नई रिवोल्ट RV400 इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च, जानिए क्या मिले हैं नए फीचर 

Sep 18, 2024
05:21 pm

क्या है खबर?

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता रिवोल्ट मोटर्स ने अपडेटेड RV400 इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है। इसका डिजाइन मौजूदा मोटरसाइकिल के समान है, लेकिन इसमें नए फीचर जोड़े गए हैं। साथ ही नई रिवोल्ट RV400 को एक नई लूनर ग्रीन पेंट स्कीम में पेश किया गया है। इसके अलावा इसके बैटरी पैक की रेंज भी पहले की तुलना में बढ़ा दी गई है। बता दें, इससे पहले कंपनी ने किफायती रिवोल्ट RV1 इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया था।

फीचर 

अब मिलेगी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी

नई रिवोल्ट RV400 में नया लेग गार्ड और सेंटर स्टैंड जोड़ा गया है। इसके साथ ही RV1 की तरह ही बाइक में एक नया रिवर्स मोड भी मिलता है। EV निर्माता ने इसके डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल में भी बदलाव किया है, जो अब ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान करता है। इसमें ऑल-LED लाइटिंग के अलावा सस्पेंशन के लिए आगे USD फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक यूनिट मिलती है। ब्रेकिंग के लिए 17-इंच के अलॉय व्हील के साथ डिस्क ब्रेक दिए हैं।

रेंज 

रेंज में हुआ इतना इजाफा 

अपडेटेड RV400 में 3.24kWh के साथ 4.1-किलोवाट की मिड-ड्राइव मोटर लगी हुई है। यह बाइक सिंगल चार्ज में अब पहले के 150 की तुलना में 160 किलोमीटर की रेंज देती है। इसकी टॉप स्पीड पहले के समान 85 किमी/घंटा है और इसकी बैटरी फास्ट चार्जर से केवल 90 मिनट में पूरी तरह चार्ज हो जाती है। इस दोपहिया वाहन की सीट की ऊंचाई 814mm और बाइक का वजन 108 किलोग्राम है। इसकी कीमत 1.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।