
नई रिवोल्ट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के फीचर हुए लीक, जानिए क्या कुछ मिलेगा
क्या है खबर?
रिवोल्ट मोटर्स 17 सितंबर को नई किफायती इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने जा रही है, जिसे AW1 नाम दिया गया है। हालांकि, कंपनी की नामकरण नीति के अनुसार, लॉन्च के समय इसका नाम RV1 हो सकता है।
लॉन्च से पहले इस मोटरसाइकिल के फीचर लीक हो गए हैं। रिवोल्ट RV1 कंपनी के लाइनअप में RV400 और रिवोल्ट RV400 BRZ के बाद तीसरी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल होगी।
यह एक स्ट्रीट-स्टाइल मोटरसाइकिल होगी और हाल ही में लॉन्च हुई ओला रोडस्टर से मुकाबला करेगी।
ट्विटर पोस्ट
लॉन्च से पहले कंपनी ने जारी किया नया टीजर
From the open road to every stop — we’re one in the ride.🏁 Only 2 days left till we bring the power to your rides!⚡
— Revolt Motors (@RevoltMotorsIN) September 15, 2024
PS: We are honored to share that Hon. Nitin Gadkari Ji, Minister for Road Transport & Highways, will grace us with his presence at the grand launch. Stay tuned! pic.twitter.com/Yu9lbXJQSz
फीचर
इन सुविधाओं के साथ आएगी नई बाइक
रिवोल्ट RV1 में गोलाकार LED DRL के साथ गोल हेडलाइट मिलेगी और RV400 के समान भविष्य के साइड-बॉडी पैनल और एक कम्यूटर-ईश सबफ्रेम और रियर सेक्शन और एक लंबी सीट होगी।
सस्पेंशन के लिए इसमें आगे RSU टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे ट्विन शॉक एब्जॉर्बर की सुविधा हाेगी। इसमें चेन ड्राइव के रखरखाव को देखते हुए फैंसी बेल्ट ड्राइव नहीं मिलेगा।
इसमें एक्सेसरीज के तौर पर सेंटर स्टैंड, माउंट के साथ मजबूत ग्रैब रेल, लेग गार्ड और हेडलाइट वाइजर मिलेगा।
रेंज
150 किलोमीटर तक रेंज देगी बाइक
AW1 या RV1 को 2 वेरिएंट- V1 और V2 में पेश किया जाएगा, जिसमें V1 को 2.2kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया जाएगा, जो एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर से अधिक की रेंज प्रदान करेगा।
दूसरा V2 वेरिएंट 3.24kWh बैटरी के साथ आएगा, जो सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर तक चलने में सक्षम होगी।
दोपहिया वाहन में एक कॉम्बिनेशन लॉक, इग्निशन और हैंडल-लॉक को एकीकृत किया है और इसकी कीमत 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम होगी।