रिवोल्ट RV400 BRZ इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च, मिलेगी 150 किलोमीटर की रेंज
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता रिवोल्ट मोटर्स ने अपनी RV400 इलेक्ट्रिक बाइक का नया वेरिएंट BRZ लॉन्च किया है।
यह इलेक्ट्रिक बाइक 5 रंगों- लूनर ग्रीन, पैसिफिक ब्लू, डार्क सिल्वर, रिबेल रेड और कॉस्मिक ब्लैक में उपलब्ध होगी।
कंपनी ने इसकी बुकिंग लेना शुरू कर दी है और ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या अधिकृत डीलरशिप पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं। बाइक के इस नए वेरिएंट का डिजाइन मानक मॉडल के समान ही है।
खासियत
इन सुविधाओं से लैस है यह बाइक
रिवोल्ट RV400 BRZ को लाइटवेट सिंगल क्रैडल फ्रेम पर तैयार किया है, जिसमें एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक स्टेप-अप सिंगल-पीस सीट और एक पिलर ग्रैब रेल मिलती है।
इसके अलावा, लेटेस्ट बाइक ओवल शेप की LED प्रोजेक्टर हेडलाइट, LED टेललाइट्स, DRLs, टर्न सिंगल लैंप और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
साथ ही दोपहिया वाहन में एक कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम, साइड-स्टैंड कट-ऑफ और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है, जो गति, बैटरी लेवल, राइडिंग मोड और तापमान दिखाता है।
राइडिंग रेंज
सिंगल चार्ज में देती है 150 किलोमीटर तक की रेंज
RV400 BRZ बाइक में 3.24KWH लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया है और यह 3 राइडिंग मोड- इको, नॉर्मल और स्पोर्ट के साथ आती है।
इन मोड्स में क्रमशः 150 किलोमीटर, 100 किलोमीटर और 80 किलोमीटर की रेंज मिलती है। बैटरी को 0-75 प्रतिशत तक चार्ज होने में 3 घंटे लगते हैं, जबकि फुल चार्ज में 4.5 घंटे लेती है।
रेंज बढ़ाने के लिए रीजेनरेटिव ब्रेकिंग की भी पेशकश की गई है। इसकी शुरुआती कीमत 1.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।