नई रेनो डस्टर इस साल नहीं होगी लॉन्च, कंपनी अधिकारी ने दिए संकेत
क्या है खबर?
कार निर्माता रेनाे की नई जनरेशन की डस्टर SUV की भारत में लाॅन्चिंग आगे खिसकती नजर आ रही है।
पिछले साल नवंबर में इस गाड़ी को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। उम्मीद की जा रही थी कि रेनो डस्टर का नया मॉडल यहां 2025 में पेश किया जाएगा।
हाल ही में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने संकेत दिए हैं, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि नई डस्टर 2026 में दस्तक दे सकती है।
योजना
क्या है 2025 में कंपनी की योजना?
रेनो के प्रबंध निदेशक वेंकटराम मामिलापल्ले के अनुसार, भारत में इस साल अगली जनरेशन की ट्राइबर और रेनो किगर लॉन्च होंगी।
दोनों को नए लुक और सुविधाओं के साथ पेश किया जाएगा। ये कंपनी की कुल बिक्री में लगभग 80 फीसदी का योगदान देती हैं।
इसके अलावा उन्होंने 2026 में एक नई SUV लॉन्च होने के संकेत दिए और यह नई जनरेशन की डस्टर होने की संभावना है। इस गाड़ी को भारत में 2022 में बंद कर दिया गया था।
एक्सटीरियर
दमदार लुक में आएगी नई डस्टर
भारत में रेनो डस्टर का पहली जनरेशन मॉडल 2012 में पेश किया गया था और यह 2022 तक इसी प्रारूप में जारी रहा। 2017 में आया दूसरी जनरेशन मॉडल भारत में पेश नहीं किया गया।
अब यहां सीधे तीसरे जनरेशन का मॉडल आएगा, जिसकी स्टाइल में बड़ा बदलाव करते हुए मजबूत बंपर और मोटी बॉडी क्लैडिंग जैसी सुविधाओं के साथ दमदार लुक मिलता है।
नए दरवाजे के ट्रिम, रूफ रेल और नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स भी होंगे।
इंटीरियर
पहले से ज्यादा होंगी सुविधाएं
इंटीरियर की बात करें तो गाड़ी में नया 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल किया है।
नई रेनो डस्टर में क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले और प्रीमियम आर्कमिस 3D साउंड सिस्टम भी है।
सुरक्षा सुविधाओं में सुधार करते हुए लेटेस्ट कार में ADAS को शामिल किया है। इसके अलावा 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर भी मिलेंगे।
पावरट्रेन
मिलेंगे कई पावरट्रेन विकल्प
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तीसरी जनरेशन डस्टर को नए पावरट्रेन विकल्पों के साथ उतारा गया है। इसमें एक 48V माइल्ड हाइब्रिड सेटअप के साथ 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है।
इसके अलावा स्ट्रांग हाइब्रिड मॉडल में 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन और 2 इलेक्ट्रिक मोटर शामिल हैं। इनके अलावा 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ CNG विकल्प भी उपलब्ध है।
यह देखना बाकी है कि भारत में इनमें से कौन-से विकल्प मिलेंगे। इसकी कीमत 10-15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।