नई रेनो डस्टर का आएगा 3-पंक्ति वर्जन, टेस्टिंग में दिखी झलक
रेनो अगले साल भारतीय बाजार में नई जनरेशन डस्टर लॉन्च करने की तैयारी में है। इससे पहले नई जनरेशन की रेनो डस्टर के बड़े 3-पंक्ति माॅडल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। तस्वीरों में यह 7-सीटर गाड़ी मजबूत और मस्कुलर दिखती है। SUV में रूफ रेल, बड़ा रूफ स्पॉइलर, एक शार्क-फिन एंटीना और चौकोर व्हील आर्च नजर आता है। इसके अलावा पिछले दरवाजे पर पिलर-माउंटेड हैंडल, उल्टे C-आकार के LED टेललाइट्स और मल्टी-स्पोक ब्लैक-आउट अलॉय व्हील दिखाई देते हैं।
नई डस्टर में मिलेंगी ये सुविधाएं
आगामी रेनो डस्टर के डैशबोर्ड लेआउट की झलक मिली है, जिसमें 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एक झुकी हुई फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट स्क्रीन और एक इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट नजर आई है। 3-पंक्ति वाली डस्टर में ऑटो-डिमिंग IRVM, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, एक 360-डिग्री कैमरा जैसी सुविधाएं होंगी। इसके अलावा लेटेस्ट कार में यात्रियों की सुरक्षा के लिए एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सूट जैसे फीचर्स के साथ आएगी।
नई डस्टर में मिलेंगे पावरट्रेन के ये विकल्प
नई रेनो डस्टर को 1.6-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड और 1.2-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन विकल्पों के साथ आएगी। ट्रांसमिशन के लिए मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों के विकल्प मिलेंगे। रेनो डस्टर को भारत में पहली बार 2013 में लॉन्च किया गया था, लेकिन 2022 में इसे बंद कर दिया गया। नई डस्टर को 2025 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है।