Page Loader
नई रेनो डस्टर 29 नवंबर को होगी वैश्विक स्तर पर पेश, बदला हुआ होगा लुक 
नई रेनो डस्टर भारत में 2025 में लॉन्च की जा सकती है (तस्वीर: एक्स/@RenaultRD)

नई रेनो डस्टर 29 नवंबर को होगी वैश्विक स्तर पर पेश, बदला हुआ होगा लुक 

Oct 25, 2023
12:08 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता रेनो की सहयोगी कंपनी डेसिया 29 नवंबर को पुर्तगाल में नई डस्टर SUV से पर्दा उठाने जा रही है। भारत और कुछ अन्य देशों में इसे रेनो ब्रांड के तहत ही 2025 तक लॉन्च किया जाएगा। देश में रेनो डस्टर का प्रोडक्शन पिछले साल बंद कर दिया गया था। अब कंपनी इसका तीसरी जनरेशन का मॉडल ला रही है, जो मिडसाइज SUV सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, फॉक्सवैगन टाइगुन, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा से मुकाबला करेगी।

डिजाइन 

बॉक्सी लुक में आएगी नई डस्टर 

आगामी रेनो डस्टर को बॉक्सी लुक में पेश किया जाएगा, जो दूसरी जनरेशन मॉडल से अलग है। इसे रेनो-निसान के CMF-B मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। लेटेस्ट कार में नया स्लीक फेशिया, स्लीक LED हेडलैंप, एंगुलर टेललाइट्स, इंटीग्रेटेड एल्यूमीनियम स्किड प्लेट्स के साथ नए बंपर और एक नई स्टाइल वाली ग्रिल मिलेगी। केबिन में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए एक बड़ा और हाई-माउंटेड टचस्क्रीन होगा और पहली बार डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है।

पावरट्रेन 

ये मिलेंगे पावरट्रेन विकल्प  

नई रेनो डस्टर में 3 पेट्रोल इंजन विकल्प- एक एंट्री-लेवल 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल (120hp) और दूसरा 1.2-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड (140hp) इंजन होगा। तीसरा फ्लेक्स-फ्यूल को सपोर्ट करने वाला 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (170hp) मिलेगा और यह अब तक की सबसे शक्तिशाली डस्टर होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, नई डस्टर में एक 3-पंक्ति वाला वेरिएंट भी मिलेगा, जिसे बिगस्टर SUV कहा जाएगा। यह अगले साल वैश्विक स्तर पर पेश होगा। भारत में इसे 9-10 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।