नई रेनो डस्टर का डिजाइन हुआ लीक, जानिए कैसा होगा लुक
कार निर्माता रेनो अपनी नई डस्टर SUV को जल्द ही पुर्तगाल में वैश्विक स्तर पर पेश करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले गाड़ी की पेटेंट तस्वीरों के माध्यम से अंतिम डिजाइन ऑनलाइन लीक हो गया है। इनसे पता चलता है कि आगामी रेनो डस्टर कंपनी की बिगस्टर पर आधारित है, लेकिन इसमें ताजा स्टाइल संकेत मिलेंगे। बिगस्टर कॉन्सेप्ट 4.6-मीटर लंबा और तीन पंक्ति वाली SUV है, जबकि इसकी तुलना में डस्टर अधिक कॉम्पैक्ट नजर आती है।
ऐसा होगा नई डस्टर का एक्सटीरियर
रेनो डस्टर प्रोडक्शन SUV में एक ऊंची बोनट लाइन, Y-आकार के हेडलैंप और एक पतली ग्रिल, नीचे की ओर एक चपटा बुल-बार के आकार का बंपर दिया है, जिसके दोनों तरफ एयर वेंट वर्टीकल लगे हैं। साथ ही गाड़ी में चौकोर व्हील आर्च, रूफ रेल्स और स्पॉइलर दिया गया है। इसके अलावा, लेटेस्ट कार में काले रंग के 'बी' और 'सी' पिलर्स, स्टाइलिश 10-स्पोक अलॉय व्हील्स और शार्प V-आकार की टेललाइट पिछले हिस्से को मौजूदा से अलग बनाती है।
नई डस्टर में मिलेंगे 3 इंजन विकल्प
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीसरी जनरेशन की डस्टर में 3 नए इंजन विकल्प- 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल (120hp), 1.2-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड (140 एचपी, ) और 1.3-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन (170hp) मिलेगा। भारतीय मॉडल को डीजल की दक्षता देने के लिए मजबूत हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ भी उतारा जा सकता है। नई रेनो डस्टर भारत में 2025 तक भारत आएगी और इसकी शुरुआती कीमत 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है।