नई मर्सिडीज-AMG C 43 4मैटिक भारत में हुई लॉन्च, कीमत 98 लाख रुपये
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज भारत में अपनी नई मर्सिडीज-AMG C 43 4मैटिक को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस गाड़ी के लुक को अपडेट किया है और इसमें कई नए फीचर्स जोड़े हैं।
नई जनरेशन की इस गाड़ी को स्टैंडर्ड C-क्लास की तुलना में अधिक स्पोर्टी लुक में उतारा गया है। यह गाड़ी 2.0-लीटर, इनलाइन 4-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल से लैस है।
आइये जानते हैं कि इस गाड़ी में क्या फीचर्स मिलेंगे।
लुक
कैसी दिखती है मर्सिडीज-AMG C 43 4मैटिक
मर्सिडीज-AMG C 43 4मैटिक में ढलान वाली छत, नए हुड, क्रोम फिनिश ग्रिल, चौड़े एयर वेंट और स्वेप्ट बैक हेडलाइट्स दी गई हैं। इसमें ब्लैक बी-पिलर्स, ORVMs और डिजाइनर मल्टी-स्पोक 21-इंच के अलॉय व्हील्स को भी शामिल किया गया है।
पीछे की तरफ इसमें ट्विन एग्जॉस्ट टिप्स और रैप-अराउंड LED टेललैंप्स दिए गए हैं। डायमेंशन की बात करें तो यह कार 5044mm लंबी, 1446mm ऊंची और 1913mm चौड़ी है, वहीं इसका व्हीलबेस 2945mm है।
पावरट्रेन
2.0-लीटर, इनलाइन 4-सिलेंडर से लैस है गाड़ी
नई मर्सिडीज-AMG C 43 में नया 2.0-लीटर, इनलाइन 4-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 402ps की पावर और 500Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। यह AMG स्पीडशिफ्ट 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 4मैटिक ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ आता है।
इस लेटेस्ट कार 4.6 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 265 किमी/घंटा होगी। साथ ही एक लीटर पेट्रोल में यह 10 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
फीचर्स
AMG C 43 4मैटिक के केबिन में ये फीचर्स
मर्सिडीज-बेंज AMG C 43 4मैटिक के केबिन में स्पोर्ट्स सीट्स, AMG ड्राइव यूनिट के साथ नया स्टीयरिंग व्हील, स्पेशल लाल सीट बेल्ट की सुविधा उपलब्ध हैं।
साथ ही 12.3-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, AMG ऐप्स और फंक्शन के साथ 11.9-इंच सेंट्रल इंफॉर्मेशन हब, USB टाइप-C पोर्ट, AMG राइड मोड, 64 कलर एम्बिंएट लाइट, बर्मेस्टर ऑडियो सिस्टम और ड्यूल-क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, TPMS, ABS, ब्रेक असिस्ट और ESP डायनेमिक कॉर्नरिंग असिस्ट हैं।
जानकारी
क्या है मर्सिडीज-बेंज AMG C 43 4मैटिक की कीमत?
मर्सिडीज-बेंज AMG C 43 4मैटिक को देश में 98 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। यह गाड़ी BMW M30 और ऑडी A5 से मुकाबला करेगी। कंपनी इस गाड़ी पर 5 साल की वारंटी दे रही है।
न्यूजबाइट्स प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस
मर्सिडीज-बेंज ने भारत में अपनी विजन मेबैक 6 इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कूपे कार का प्रदर्शन किया है। इसमें 2016 में विश्व स्तर पर प्रदर्शित किए गए कॉन्सेप्ट का रेट्रो और आधुनिक डिजाइन सही मिश्रण मिलता है।
यह एक टू-प्लस-टू कूपे है, जिसका डिजाइन 1930 के दशक के मेबैक एयरो कूपे के क्लासिक लुक से प्रेरित है। ऊपर की तरफ खुलने वाले दरवाजे और कैंडी रेड 24-इंच के पहिये इस काॅन्सेप्ट कार को सबसे खूबसूरत बनाते हैं।