मर्सिडीज-बेंज ने भारत में प्रदर्शित की मेबैक 6 इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कूपे, ऐसा है डिजाइन
लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने भारत में अपनी विजन मेबैक 6 इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कूपे कार का प्रदर्शन किया है। इसमें 2016 में विश्व स्तर पर प्रदर्शित किए गए कॉन्सेप्ट का रेट्रो और आधुनिक डिजाइन सही मिश्रण मिलता है। यह एक टू-प्लस-टू कूपे है, जिसका डिजाइन 1930 के दशक के मेबैक एयरो कूपे के क्लासिक लुक से प्रेरित है। ऊपर की तरफ खुलने वाले दरवाजे और कैंडी रेड 24-इंच के पहिये इस काॅन्सेप्ट कार को सबसे खूबसूरत बनाते हैं।
इन फीचर्स से लैस है ये कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार
मेबैक 6 इलेक्ट्रिक कूपे में आकर्षक सिग्नेचर मेबैक स्लैटेड फ्रंट ग्रिल, शानदार हेडलैंप, टेललाइट्स के साथ किनारों पर क्रोम एक्सेंट मिलता है। इलेक्ट्रिक कार के केबिन को प्रीमियम लेदर, कांच और बारीक लकड़ी के काम के सजाया है। डैशबोर्ड में रेट्रो-एस्क डायल मिलते हैं और फ्रंट विंडस्क्रीन एक इन्फॉर्मेशन हब के रूप में काम करती है, जो ड्राइवर को क्षेत्र की भौगोलिक और प्रासंगिक जानकारी प्रदान करती है। इस तकनीक को एस-क्लास और मेबैक एस-क्लास में भी पेश किया है।
पलक झपकते ही पकड़ लेती है 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार
मेबैक 6 में 80KWh की बैटरी दी गई है, जिसे 4 इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है। इनमें से प्रत्येक 750ps की पावर जनरेट करने में सक्षम है। यह गाड़ी 0-100 किमी/घंटा की गति पकड़ने में महज 4 सेकेंड से भी कम समय लेती है। यह इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देने में सक्षम है। इसके डिजाइन और फीचर्स को कंपनी की भविष्य की गाड़ियों में शामिल किया जा सकता है।