Page Loader
नई मारुति सुजुकी वैगनआर टेस्टिंग करते आई नजर, इन बदलावों के साथ अगले साल देगी दस्तक 
नई मारुति सुजुकी वैगनआर को 2024 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है (तस्वीर: एक्स/@Maruti_WagonR)

नई मारुति सुजुकी वैगनआर टेस्टिंग करते आई नजर, इन बदलावों के साथ अगले साल देगी दस्तक 

Dec 18, 2023
02:16 pm

क्या है खबर?

दिग्गज कार निर्माता मारुति सुजुकी अपनी लोकप्रिय वैगनआर हैचबैक का अपडेट वर्जन उतारने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इसके टेस्ट म्यूल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। ताजा तस्वीरों में नई मारुति वैगनआर का पिछला हिस्सा दिखाई दिया है, जिससे पता चलता है कि यह मौजूदा मॉडल की तुलना में बदली हुई स्टाइलिंग के साथ आएगी। 2013 में लॉन्च हुए गाड़ी के फेसलिफ्टेड मॉडल का स्टिंग्रे नाम 2024 में वापसी कर सकता है।

खासियत 

पिछले हिस्से में मिल सकते हैं ये बदलाव 

आगामी नई मारुति सुजुकी वैगनआर में वॉल्वो कारों से प्रेरित वर्टिकल टेललाइट्स मौजूदा मॉडल के समान हैं। हालांकि, उन्हें स्मोक्ड इफेक्ट क्लियर कवर के साथ एक ब्लैक-आउट रिफ्लेक्टर हाउसिंग मिलती है, जो स्पोर्टी अपील देती है। इसके अलावा दोनों छोर पर वर्टिकल रिफ्लेक्टर के साथ नया रियर बंपर दिया गया है। फ्रंट में भी कुछ ऐसे ही बदलाव मिलने की उम्मीद है। लेटेस्ट कार के केबिन में पहले से ज्यादा फीचर्स मिलेंगे।

पावरट्रेन 

नई मारुति स्विफ्ट का नया पावरट्रेन भी मिलने की संभावना 

पावरट्रेन विकल्पों की बात करें तो नई वैगनआर में मौजूदा 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल और 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का विकल्प जारी रखा जा सकता है। इनके साथ ही नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट में पेश किया जाने वाला नया 1.2-लीटर, Z-सीरीज, 3-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल भी मिलने की संभावना है। इन बदलावों के साथ अपडेटेड वैगनआर को 2024 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत मौजूदा 5.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा ही रहेगी।