
नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट के इंजन और गियरबॉक्स का हुआ खुलासा, मिलेंगे ये फीचर
क्या है खबर?
कार निर्माता मारुति सुजुकी ने हाल ही में जापान मोबिलिटी शो में चौथी जनरेशन स्विफ्ट कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाया था।
हाल ही में इस गाड़ी को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। अब कंपनी जापान-स्पेक हैचबैक कार के अपडेटेड इंजन और गियरबॉक्स विकल्पों का खुलासा किया है।
यह मौजूदा K-सीरीज की जगह Z-सीरीज के Z12E इंजन के साथ आएगी और इसमें ट्रांसमिशन के लिए CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के तौर पर मिलेगा, जो अधिक माइलेज देगा।
फीचर
इन फीचर्स के साथ आएगी नई स्विफ्ट
आगामी नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट में हनीकॉम्ब पैटर्न, ऑल-LED लाइटिंग और नए अलॉय व्हील्स के साथ गोल ग्रिल मिलेगी।
जापान-स्पेक स्विफ्ट के समान ही इंटीरियर में काला और बेज डैशबोर्ड लेआउट मिलने की संभावना है।
इसमें मारुति सुजुकी बलेनो और ग्रैंड विटारा जैसा ही स्टीयरिंग व्हील, क्लाइमेट कंट्रोल पैनल और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा।
केबिन में 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, क्रूज कंट्रोल की सुविधा होगी। सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, ESP, 360-डिग्री कैमरा और ADAS जैसे फीचर्स मिलेंगे।
पावरट्रेन
नई स्विफ्ट में मिलेगा ऐसा पावरट्रेन
नई स्विफ्ट में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, Z-सीरीज इंजन मिलेगा, जो पुराने 4-सिलेंडर K-सीरीज इंजन (90PS/113Nm) की तुलना में कम गति पर अधिक टॉर्क प्रदान करेगा।
नए इंजन के आउटपुट का अभी खुलासा नहीं किया है।
भारतीय स्पेक में ट्रांसमिशन के लिए मैनुअल के साथ ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।
इसे अगले साल पहली छमाही में 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसका सीधा मुकाबला हुंडई ग्रैंड i10 निओस से होगा।