नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट के लिए भारत में शुरू हुई बुकिंग, जानिए कैसे कराएं
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी ने आखिरकार भारतीय बाजार में 2024 स्विफ्ट के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक 11,000 रुपये की टोकन राशि पर इस हैचबैक को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन या एरिना डीलरशिप के माध्यम से ऑफलाइन बुक कर सकते हैं। चौथी जनरेशन की मारुति सुजुकी स्विफ्ट 9 मई को लॉन्च होगी। इस गाड़ी में जापान में लॉन्च हुए मॉडल के समान अंदर-बाहर कई बदलावों के साथ नया इंजन पेश किया जाएगा।
ऐसी होंगी नई स्विफ्ट की सुविधाएं
नई स्विफ्ट के भारत-स्पेक मॉडल में नए डिजाइन के साथ मारुति सुजुकी फ्रोंक्स और ब्रेजा से चुनिंदा सुविधाएं उधार लेगी। इसमें LED फॉग लैंप, LED हेडलैंप 9-इंच का स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, आर्कमिस म्यूजिक सिस्टम और वायरलेस चार्जर जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इसके अलावा लेटेस्ट कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC वेंट, टाइप-C चार्जिंग पोर्ट, सभी चार पावर विंडो और हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट भी मिलेगी। यात्रियों की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग की सुविधा सभी वेरिएंट में उपलब्ध होगी।
ऐसा होगा नई स्विफ्ट का पावरट्रेन
स्विफ्ट के जापान-स्पेक नए 1.2-लीटर 3-सिलेंडर Z सीरीज पेट्रोल इंजन (82 PS/112 Nm तक) से लैस है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या CVT के साथ जोड़ा गया है। इसमें वैकल्पिक ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) सेटअप के साथ पेट्रोल और हाइब्रिड दोनों वर्जन उपलब्ध है। भारत-स्पेक में हाइब्रिड और AWD वर्जन नहीं मिलेंगे, जबकि इसे और अधिक किफायती बनाने के लिए CVT को AMT विकल्प से बदला जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है।