नई मारुति डिजायर के वेरिएंट्स हुए लीके, इंजन का भी चल गया पता
मारुति सुजुकी ने आज नई डिजायर की बुकिंग शुरू कर दी। अब इस गाड़ी के वेरिएंट्स और इंजन के बारे में जानकारी लीक हो गई है। आगामी मारुति डिजायर 4 वेरिएंट- LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में उपलब्ध होगी और सभी में आइडल स्टार्ट-स्टॉप (ISS) सिस्टम मिलेगा। तीसरी जनरेशन की सेडान कार में पहली बार इलेक्ट्रिक सनरूफ की पेशकश की जाएगी। यह 11 नवंबर को लॉन्च होगी और आगामी होंडा अमेज फेसलिफ्ट, हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर से मुकाबला करेगी।
इन सुविधाओं के साथ आएगी नई डिजायर
नई मारुति सुजुकी डिजायर के डायमेंशन की बात करें तो इस सब-फोर-मीटर सेडान की लंबाई 3,995mm, चौड़ाई 1,735mm और ऊंचाई 1,525mm होगी, जबकि व्हीलबेस 2,450mm मिलेगा। बदलावों की बात करें तो लेटेस्ट कार में नए LED हेडलैंप, हॉरिजॉन्टल स्लैट के साथ नई ग्रिल, नए अलॉय व्हील्स और नई LED टेललाइट्स दिए जाएंगे। इसके अलावा यह गाड़ी ऑटोमैटिक क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर और एक बड़े फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस होगी।
ऐसा होगा डिजायर का पावरट्रेन
2024 मारुति डिजायर को 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, Z12E पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो 80bhp की पावर और 112Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड मैनुअल और AGS (AMT) गियरबॉक्स के साथ आएगी। इसके साथ CNG पावरट्रेन का विकल्प भी मिलने की उम्मीद है। इस गाड़ी की कीमत मौजूदा मॉडल से अधिक रहने की उम्मीद है, जो 7 लाख रुपये से शुरू होकर 10.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रह सकती है।