नई मारुति सुजुकी डिजायर के लिए बुकिंग शुरू, जानिए कितनी है टोकन राशि
कार निर्माता मारुति सुजुकी ने अपनी नई जनरेशन की डिजायर के लिए आधारिक तौर पर बुकिंग खोल दी है। इसके लिए 11,000 रुपये की टोकन राशि निर्धारित की गई है। यह सेडान 11 नवंबर को लॉन्च की जाएगी। मारुति डिजायर मार्च, 2008 से भारत में बिक्री पर मौजूद है और लगभग 8 साल बाद इस मिडसाइज सेडान को पहला अपडेट मिलने जा रहा है। यह होंडा अमेज से मुकाबला करती है, जिसे जल्द ही फेसलिफ्ट मॉडल मिलने जा रहा है।
मौजूदा मॉडल से अलग होगा नई डिजायर का लुक
आगामी नई मारुति डिजायर का डिजाइन मौजूदा मॉडल की तुलना में बिल्कुल अलग होगा, जिसमें आगे की तरफ चौड़े LED हेडलैंप, हॉरिजॉन्टल स्लैट के साथ नई ग्रिल, गोलाकार फॉग लाइट और नया बंपर मिलेगा। साथ ही साइड प्रोफाइल में नए ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स के साथ डेरियर में त्रिकोणीय ग्राफिक्स के साथ नए चौकोर LED टेललाइट्स, नया बंपर और बूटलिड के लिए क्रोम इंसर्ट दिया है। इसके अलावा रियर विंडस्क्रीन के पीछे एक शार्क-फिन एंटीना और एक स्टॉप लैंप भी है।
इन फीचर्स के साथ आएगी नई डिजायर
नई जनरेशन डिजायर में केबिन में एक बड़ी 9-इंच का फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ड्यूल-टोन ब्लैक और बेज थीम और नए आयताकार AC वेंट होंगे। यह सेगमेंट फर्स्ट फीचर के तौर पर इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ आएगी, जो टॉप वेरिएंट में मिलेगी। इसके अलावा यात्रियों की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, क्रूज कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर जैसी सुविधा भी होंगी।
ऐसा हो सकता है पावरट्रेन
गाड़ी में नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट जैसा 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, Z-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 80bhp की पावर और 112Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। इसका CNG पावरट्रेन से लैस मॉडल भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। गाड़ी की कीमत मौजूदा मॉडल से अधिक 7 लाख से 10.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।