नई KTM 1390R सुपर ड्यूक से उठा पर्दा, इन बाइक्स को देगी टक्कर
प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी KTM मोटरसाइकिल ने अपनी नई KTM 1390R सुपर ड्यूक से पर्दा उठा दिया है। यह कंपनी की सबसे पावरफुल नेकेड स्पोर्ट्स बाइक है, जिसमें 1350cc इंजन की पेशकश की गई है। बता दें कि यह बाइक ड्यूक 1290 का अपडेटेड वर्जन है। कंपनी ने इस बाइक के लुक पर काम किया है और इसमें नई LED लाइट्स जोड़ी हैं। आइये जानते हैं कि KTM की यह पावरफुल बाइक देश में किन धांसू बाइक्स से मुकाबला करेगी।
नई KTM 1390R सुपर ड्यूक के फीचर्स
नई KTM 1390R सुपर ड्यूक में डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ एक नई पट्टी वाली LED हेडलाइट, चौड़ा हैंडलबार, स्प्लिट-टाइप सीटें, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, एक मस्कुलर फ्यूल टैंक दिया गया है। इसके अलावा बाइक में "WP अपैक्स प्रो" सस्पेंशन, डिस्क ब्रेक, कॉर्नरिंग ABS और मल्टीपल राइडिंग मोड जैसे फीचर्स भी हैं। बाइक में 1350cc का LC8 इंजन दिया गया है, जो 190bhp की अधिकतम पावरट्रेन जनरेट करता है। इसकी कीमत 15 से 18 लाख रुपये के बीच होगी।
कावासाकी Z H2: कीमत 23.48 लाख रुपये
जापान की दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी ने इसी साल अपनी स्ट्रीटफाइटर बाइक Z H2 को भारत में लॉन्च किया है। यह बाइक नई KTM 1390R सुपर ड्यूक को टक्कर देने में सक्षम है। बाइक में मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप स्प्लिट-स्टाइल सीट्स, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, पारदर्शी विंडस्क्रीन और एरोहेड के आकार के साइड मिरर दिए गए हैं। इस दमदार बाइक में 998cc इनलाइन-फोर, लिक्विड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसकी टॉप स्पीड 280 किलोमीटर प्रति घंटे है।
डुकाटी डियावेल V4: कीमत 25.91 लाख रुपये
डुकाटी डियावेल V4 को स्पोर्ट्स क्रूजर लुक मिला है और इसमें 20 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। बाइक में C-आकार की डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ LED हेडलैंप, अपस्वेप्ट क्वाड-टिप एग्जॉस्ट सिस्टम, नए फुटरेस्ट और स्लीक LED के साथ स्पोर्टी टेल सेक्शन दिया गया है। इसमें 1158cc, लिक्विड-कूल्ड, 16-वाल्व, V4 ग्रांटुरिस्मो इंजन दिया है, जो डुकाटी क्विकशिफ्टर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। यह 270 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है।
BMW M 1000 R: कीमत 33 लाख रुपये
BMW M 1000 R भी नई KTM 1390R से मुकाबला करेगी। इस बाइक में मस्कुलर फ्यूल टैंक, कार्बन फाइबर विंगलेट्स, अपवेट अक्रापोविक टाइटेनियम एग्जॉस्ट सिस्टम, हीटेड ग्रिप्स और एक विंडस्क्रीन दी गई है, जो उसे अधिक स्पोर्टी लुक प्रदान करता है। इसमें BS6 फेज-II मानकों को पूरा करने वाला 999cc का इंजन 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 14,500rpm पर 209bhp की पावर और 11,000rpm पर 113Nm का टार्क जनरेट करता है।
ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल RS: कीमत 13.9 लाख रुपये
ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल RS बाइक भी नई KTM 1390R को टक्कर देने में सक्षम है। इस बाइक को नए लाइटवेट वाले कास्ट एल्युमीनियम फ्रेम पर बनाया गया है। बाइक में 1160cc का 3-सिलेंडर वाला दमदार इंजन दिया गया है। यह 220 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है। इसमें सेल्फ कैंसलिंग इंडीकेटर्स, की लेस बाइक स्टार्ट, कार्बन फाइबर वाला फ्रंट मडगार्ड और इंटरचेंजेबल पिलियन सीट आदि शामिल हैं।