
नई KTM RC 390 बाइक की टेस्टिंग में दिखी झलक, 2025 में देगी दस्तक
क्या है खबर?
प्रीमियम बाइक निर्माता KTM की अगली जनरेशन की RC 390 बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इससे लेटेस्ट बाइक के बारे में कई जानकारी मिली है।
तस्वीरों के अनुसार, नई KTM RC 390 में सिंगल-पॉड हेडलाइट, स्लीक LED टर्न इंडिकेटर्स, फेयरिंग-माउंटेड रियर-व्यू मिरर, एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीट और 5-स्पोक अलॉय व्हील दिए गए हैं।
इसमें अपडेटेड KTM 390 ड्यूक के समान एक नए फ्रेम और सब-फ्रेम सेटअप का उपयोग किया गया है।
पावरट्रेन
नई RC 390 में पहले से बड़ा होगा पावरट्रेन
नई KTM RC 390 रोडस्टर बाइक में सस्पेंशन के लिए WP-सोर्स्ड अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनोशॉक यूनिट मिलेगी। ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों पर हल्के डिस्क ब्रेक से लैस होगी।
यह बाइक नई KTM ड्यूक 390 के साथ अपडेटेड 399cc इंजन साझा करेगी। बड़े इंजन के साथ इसका आउटपुट भी पहले (मौजूदा 373cc) से ज्यादा मिलने की संभावना है।
यह बाइक 2025 में मौजूदा मॉडल की शुरुआती 2.53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत से ज्यादा पर लॉन्च हो सकती है।