Page Loader
नई KTM एडवेंचर बाइक 2 वेरिएंट में हो सकती है लॉन्च, जानिए कब देगी दस्तक 
नई KTM 390 एडवेंचर बाइक को 2 वेरिएंट में उतारा जा सकता है (तस्वीर: एक्स/@KTM_UK)

नई KTM एडवेंचर बाइक 2 वेरिएंट में हो सकती है लॉन्च, जानिए कब देगी दस्तक 

Feb 12, 2024
01:31 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता KTM मोटरसाइकिल अपनी अगली जनरेशन की 390 एडवेंचर बाइक को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान सड़काें पर देखा जा चुका है। अब सामने आई तस्वीरों से पता चलता है कि यह बाइक 2 वेरिएंट में उतारी जा सकती है, जिसमें एक 21-इंच स्पोक फ्रंट व्हील के साथ आएगा, जबकि दूसरा 19-इंच के फ्रंट अलॉय व्हील के साथ आएगा। इस दोपहिया वाहन का मुकाबला रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 से होगा।

खासियत 

ऐसा होगा बाइक का डिजाइन 

आगामी नई KTM एडवेंचर बाइक में रैली बाइक से प्रेरित डिजाइन के साथ आक्रामक फ्रंट-एंड चोंच जैसे हाई-राइज फेंडर के साथ सेमी फेयरिंग और हैंडलबार के टॉप पर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऊंचा मडगार्ड और कूबड़ वाला ईंधन टैंक दिया है। इसके अलावा स्लीक रियर और टेल सेक्शन, एक TFT डिस्प्ले मिलेगी। सस्पेंशन के लिए दोपहिया वाहन में इनवर्टेड फोर्क और मोनोशॉक यूनिट मिलेगी। KTM ड्यूक 390 की अन्य सुविधाओं के अलावा लेटेस्ट बाइक में क्रूज कंट्रोल का फीचर भी होगा।

पावरट्रेन 

दमदार मिलेगा पावरट्रेन 

नई 390 एडवेंचर बाइक में 399cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 46ps की पावर और 39Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका मुख्य फ्रेम और मौजूदा ड्यूक 390 के समान होगा, लेकिन सबफ्रेम एक यूनिट होगी जो एक पीछे की सीट और सामान का वजन उठाने में सक्षम होगी। बाइक को वैश्विक स्तर पर EICMA 2024 में पेश किया जा सकता है और इसके बाद भारत में लॉन्च होगी। इसकी कीमत 3.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।