Page Loader
KTM 390 एडवेंचर बाइक टेस्टिंग के दौरान आई नजर, सामने आए ये फीचर 
KTM 390 एडवेंचर बाइक इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च होगी (तस्वीर: एक्स/@alasirimotors)

KTM 390 एडवेंचर बाइक टेस्टिंग के दौरान आई नजर, सामने आए ये फीचर 

Feb 09, 2024
04:10 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता KTM मोटरसाइकिल इस साल अपनी 390 एडवेंचर बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस बाइक को हाल ही में दोबारा टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। सामने आए एक ताजा वीडियो में इसके नए फीचर्स का पता चला है। इसमें KTM ड्यूक 390 जैसी ही TFT डिस्प्ले मिलेगी, जिसे रैली बाइक के कंसोल की तरह हैंडलबार के ऊपर लगाया गया है। इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 और आगामी हीरो एक्सपल्स 400 से होगा।

फीचर 

KTM ड्यूक 390 जैसे होंगे कई फीचर 

आगामी KTM एडवेंचर बाइक फ्रंट-एंड चोंच जैसे हाई-राइज फेंडर के साथ काफी आक्रामक दिखता है, जबकि टेल सेक्शन काफी स्लीक है। साथ ही ड्यूक 390 की तरह एक अंडरस्लंग एग्जॉस्ट दिया गया है। सस्पेंशन के लिए दोपहिया वाहन में इनवर्टेड फोर्क और मोनोशॉक यूनिट मिलता है। दोपहिया वाहन में आगे 19-इंच और पीछे 17-इंच का व्हील दिया गया है। ड्यूक 390 की अन्य सुविधाओं के अलावा लेटेस्ट बाइक में क्रूज कंट्रोल का फीचर भी होगा।

पावरट्रेन 

ऐसा होगा बाइक का पावरट्रेन 

KTM 390 एडवेंचर में नया 399cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 46PS की पावर और 39Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसका मुख्य फ्रेम और मौजूदा ड्यूक 390 के समान होगा, लेकिन सबफ्रेम एक यूनिट होगी जो एक पीछे की सीट और सामान का वजन उठाने में सक्षम होगी। बाइक को वैश्विक स्तर पर EICMA 2024 में पेश किया जा सकता है और इसके बाद भारत में लॉन्च होगी। इसकी कीमत 3.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।