EICMA 2024: नई KTM 390 एडवेंचर R से उठा पर्दा, जानिए क्या मिले हैं फीचर
KTM मोटरसाइकिल ने आखिरकार EICMA 2024 में 2025 390 एडवेंचर R से पर्दा उठा दिया है। इसमें नया डिजाइन, नए मैकेनिकल कंपोनेंट के साथ नए फीचर्स जोड़े गए हैं। अभी केवल इसका ऑफ-रोड मॉडल पेश किया है और बाद में अन्य वेरिएंट आने की उम्मीद है। नई KTM 390 एडवेंचर में ट्रैक्शन कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर शामिल किए हैं। भारतीय बाजार में इस दोपहिया वाहन को 14 नवंबर को लॉन्च किया जा सकता है।
आकर्षक है बाइक का लुक
2025 390 एडवेंचर में DRLs के साथ वर्टीकल ड्यूल-प्रोजेक्टर LED हेडलैंप, बीक-स्टाइल फ्रंट मडगार्ड, लंबा विंडस्क्रीन, चंकी हैंडगार्ड और बड़े बॉडी पैनल दिए हैं। ऑफ-रोड केंद्रित वर्जन होने के कारण इसमें आगे 21-इंच और पीछे 18-इंच के स्पोक व्हील दिए हैं, जिन पर नॉबी टायर लगे हैं। पिछला भाग पुराने मॉडल की तुलना में अधिक आकर्षक दिखता है, जिसमें एक छोटा टेल लैंप है। इसके अलावा लेटेस्ट बाइक ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 5-इंच TFT डिस्प्ले से लैस है।
ऐसा होगा बाइक का पावरट्रेन
पावरट्रेन की बात करें तो इसमें KTM ड्यूक 390 के समान 399cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन बरकरार रखा है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। मोटरसाइकिल बिल्कुल नए चेसिस पर नए सबफ्रेम के साथ बनाई गई है। सस्पेंशन के लिए इसमें आगे एडजेस्टेबल WP अपसाइड-डाउन फोर्क और पीछे मोनोशॉक यूनिट दी है। ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा है। दोपहिया वाहन की कीमत 2.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा रहने की उम्मीद है।