नई KTM 390 एडवेंचर R के फीचर आ गए सामने, तस्वीर हुई लीक
KTM मोटरसाइकिल की नई 390 एडवेंचर R बाइक के बारे में EICMA 2024 में प्रदर्शित होने से पहले खुलासा हो गया है। सामने आई तस्वीरों में इसके बारे में काफी कुछ जानकारी उजागर हो गई हैं। KTM 390 एडवेंचर R नई KTM 390 एडवेंचर लाइनअप में टॉप-स्पेक मोटरसाइकिल है। इसकी स्टाइलिंग कंपनी की अन्य एडवेंचर बाइक से मिलती-जुलती है। इस दोपहिया वाहन को भारतीय बाजार में 14 नवंबर को लॉन्च किया जा सकता है।
ऐसा होगा बाइक का लुक
नई KTM 390 एडवेंचर R में डकार रैली-बाइक जैसी फ्रंट फेयरिंग है, जिसमें घोड़े की नाल के आकार की LED DRL और ट्विन, स्टैक्ड LED प्रोजेक्टर हेडलाइट है। हेडलाइट क्लस्टर के ठीक ऊपर एक लंबी विंडस्क्रीन लगी है, जिसके शीर्ष पर लेटरबॉक्स-स्टाइल कटआउट है ताकि, सवार को कुछ हवा मिल सके। फोर्क स्टैंचियन के पास ट्विन LED औक्स लाइट्स भी नजर आती हैं। लेटेस्ट बाइक में टैंक एक्सटेंशन के साथ फ्यूल टैंक, साइड और टेल पैनल काफी बड़े हैं।
ऐसे हैं बाइक के मैकेनिकल पार्ट
एडवेंचर बाइक में रैली-बाइक स्टाइल सिंगल-पीस सीट, एक नारंगी रंग की चोंच, नकल गार्ड, एक फ्रेम और सीट का एक हिस्सा अलग नजर आता है। इसे स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया है, जिसमें सस्पेंशन के लिए आगे एडजेस्टेबल WP फोर्क और पीछे ऑफसेट मोनोशॉक है। बाइक में ट्यूब वाले टायर्स के साथ वायर-स्पोक रिम्स दी गई हैं, जबकि ब्रेकिंग के लिए आगे-पीछे डिस्क ब्रेक की सुविधा है। डिस्क ब्रेक को धूल-मिट्टी से बचाने के लिए एक कवर भी दिया है।
आरामदायक राइडिंग के लिए मिलेगा यह फीचर
बाइक को पावर देने वाला KTM ड्यूक 390 के समान लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 45.3bhp की पावर और 39Nm का टॉर्क पैदा करता है। इंजन की सुरक्षा के लिए मेटल इंजन सम्प गार्ड/बैश प्लेट दी गई है। अन्य फीचर्स की बात करें तो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन के साथ कलर TFT डिस्प्ले और हाइवे पर आरामदायक राइडिंग के लिए क्रूज कंट्रोल फीचर भी होगा। इस बाइक की कीमत 2.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा रहने की उम्मीद है।