नई किआ कार्निवल भारत में 3 अक्टूबर को देगी दस्तक, जानिए क्या मिलेंगे फीचर
किआ मोटर्स अपनी नई कार्निवल को 3 अक्टूबर को भारत में लॉन्च करने जा रही है। इस प्रीमियम MPV को यहां आयात कर बेचा जाएगा। किआ कार्निवल को नए लुक, लेटेस्ट फीचर और मल्टीपल सीटिंग लेआउट के साथ पेश किया जाएगा। डिजाइन की बात करें तो इसमें क्रोम एलिमेंट्स के साथ बड़ी टाइगर नोज ग्रिल, LED हेडलैंप और उल्टे L-आकार के LED DRLs, पिछले दरवाजे पर स्लाइडिंग सिस्टम और रिक्वेस्ट सेंसर और नए अलॉय व्हील मिलेंगे।
इन फीचर्स के साथ आएगी कार्निवल
नई कार्निवल के केबिन में प्रीमियम फीचर दिए जाएंगे, जिसमें 12.3-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल शामिल हैं। इसके साथ ही एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटीलेटेड और मालिश फंक्शन के साथ सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और हेड-अप डिस्प्ले (HUD) की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा लेटेस्ट कार में डिजिटल रियर-व्यू मिरर और फिंगरप्रिंट पहचान के साथ एक डिजिटल की, दूसरी पंक्ति के यात्रियों के लिए 14.6-इंच की स्क्रीन, डिजिटल IRVM, 8 एयरबैग और ADAS सूट मिलेगा।
ऐसा होगा कार्निवल का पावरट्रेन
किआ कार्निवल को 2.2-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो 200ps की पावर और 440Nm का टॉर्क देता है। इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उतारा जाएगा। वैश्विक स्तर पर V6 हाइब्रिड पेट्रोल पावरट्रेन भी मिलता है, लेकिन यह भारत में नहीं आएगा। इसकी कीमत 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रखी जा सकती है। 3 अक्टूबर को ही कंपनी किआ EV9 के साथ सोनेट, सेल्टोस और कैरेंस के एनिवर्सरी एडिशन भी लॉन्च कर सकती है।