नई किआ कार्निवल भारत में इसी साल होगी लॉन्च, जानिए कैसा होगा डिजाइन
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई किआ मोटर्स भारतीय बाजार में नई कार्निवल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे ऑटो एक्सपो 2023 में KA4 कॉन्सेप्ट के रूप में प्रदर्शित किया गया था।
चौथी जनरेशन की किआ कार्निवल को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। रिपोर्ट के अनुसार, गाड़ी को इसी साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।
कंपनी आधिकारिक तौर पर वैश्विक स्तर पर कार्निवल फेसलिफ्ट की बाहरी तस्वीरों को पेश कर डिजाइन की झलक दिखा चुकी है।
डिजाइन
ऐसा होगा कार्निवल का एक्सटीरियर
नई किआ कार्निवल में के डिजाइन में बदलावों की बात करें तो इसमें क्रोम एलिमेंट्स के साथ एक बड़ी टाइगर नोज ग्रिल, वर्टीकल स्थित LED हेडलैंप और उल्टे L-आकार के LED DRLs मिलेंगे।
इसके अलावा, MPV को ADAS के लिए रडार के साथ फ्रंट बंपर पर काले रंग की क्लैडिंग मिली है।
साइड में आकर्षण बढ़ाने के लिए बड़ी खिड़कियां और पिछले दरवाजे स्लाइडिंग सिस्टम और रिक्वेस्ट सेंसर, नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील, रूफ रेल्स और साइड स्टेप्स भी हैं।
पावरट्रेन
नई कार्निवाल में मिलेगा ऐसा पावरट्रेन
नई MPV में पिछली तरफ एक बड़ी विंडस्क्रीन के साथ एक इंटीग्रेटेड रियर स्पॉइलर, उल्टे L-आकार के टेल लैंप और दोनों तरफ रिवर्स लैंप और रिफ्लेक्टर दिया गया है।
इसमें एक रियर वाइपर भी मिलता है, जो रियर स्पॉइलर के नीचे छिपा है। लेटेस्ट कार के केबिन में सॉफ्ट-टच डोर पैड, ड्यूल-स्क्रीन सेटअप मिलने की संभावना है।
इसे भारत में 2.2-लीटर डीजल इंजन और 8-स्पीड AT गियरबॉक्स के साथ उतारा जाएगा और कीमत 35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।