नई कावासाकी निंजा ZX-4R भारत में 11 सितंबर को होगी लॉन्च, मिलेंगे ये फीचर्स
प्रीमियम बाइक निर्माता कावासाकी भारत में 11 सितंबर को एक नई बाइक लॉन्च करने जा रही है। यह निंजा ZX-4R हो सकती है, जिसे इस साल की शुरुआत में प्रदर्शित किया गया था। कंपनी ने हाल ही में इसका टीजर जारी कर लॉन्च की पुष्टि करते हुए इसके इनलाइन-फोर साउंडट्रैक की जानकारी दी है। इसमें हैडलाइट और सिल्हूट के साथ बाइक की रूपरेखा प्रदर्शित की गई है, जिसकी स्टाइलिंग निंजा लाइनअप के समान है।
इन सुविधाओं के साथ पेश होगी नई निंजा बाइक
नई कावासाकी निंजा ZX-4R में एक स्प्लिट LED हेडलाइट के ऊपर एक पारदर्शी वाइजर दिया गया है। लेटेस्ट बाइक में क्लिप-ऑन हैंडल नीचे दिया गया है, जबकि झुक कर बैठने के लिए राइडर फुटपेग पीछे की ओर सेट किया है। दोपहिया वाहन में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, राइड मोड (स्पोर्ट, रोड, रेन या राइडर) की सुविधा होगी। इसके अलावा, यह ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ TFT स्क्रीन और ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक से लैस होगी।
निंजा ZX-4R में मिलेगा ऐसा दमदार इंजन
नई निंजा ZX-4R में 399cc, इनलाइन, 4-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 14,500rpm पर 80bhp की पावर और 13,000rpm पर 39Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा है। सस्पेंशन के लिए बाइक के फ्रंट में अलग से शोवा फंक्शन के साथ USD फोर्क और रियर में वर्टीकली माउंटेड प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक यूनिट मिलेगी। बाइक का वजन 189 किलोग्राम होगा और कीमत 8-9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।