नई कावासाकी एलिमिनेटर 450 क्रूजर बाइक अगले साल मार्च तक होगी लॉन्च, मिलेगी ये खासियत
कावासाकी अपनी नई एलिमिनेटर 450 क्रूजर बाइक अगले साल फरवरी-मार्च के बीच लॉन्च करेगी। संभावना थी कि इस बाइक को हाल ही में गोवा में संपन्न हुए इंडिया बाइक वीक इवेंट में उतारा जा सकता है। इसके बजाय कंपनी ने नई W175 स्ट्रीट लॉन्च कर दी। नई कावासाकी एलिमिनेटर 450 को वल्कन S (235 किलोग्राम) का उचित विकल्प माना जा रहा है, जो वजन में हल्की (176 किलोग्राम) है। यह रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 से मुकाबला करेगी।
इन सुविधाओं के साथ आएगी नई एलिमिनेटर
कावासाकी एलिमिनेटर 450 को स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें LED लाइटिंग, एंटी-लॉक ब्रेक और मोबाइल कनेक्टिविटी जैसे कई नए फीचर दिए गए हैं। बाइक में निंजा 400 की तुलना में बड़े 5.8-लीटर एयरबॉक्स के साथ 32mm बड़ी थ्रॉटल बॉडी भी मिलती है। इसमें 18-16-इंच के पहिए और ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा होगी। लेटेस्ट बाइक में सस्पेंशन के लिए आगे टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे ड्यूल-स्प्रिंग्स दी गई हैं।
ऐसा होगा बाइक का पावरट्रेन
कावासाकी एलिमिनेटर 450 में 451cc, पैरेलल-ट्विन इंजन मिलेगा, जो मूल रूप से मौजूदा निंजा 400 के 399cc इंजन का एक लंबा-स्ट्रोक वर्जन है। यह पावरट्रेन 9,000rpm पर 45.4ps की पावर और 6,000rpm पर 42.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इस क्रूजर बाइक की कीमत लगभग 5.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी। यह कावासाकी निंजा 400 के ऊपर और कावासाकी Z650 के नीचे स्थित होगी।