नई हुंडई सेंटा फे 10 अगस्त को वैश्विक स्तर पर देगी दस्तक, जानिए क्या मिलेगा
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी नई सेंटा फे SUV वैश्विक स्तर पर 10 अगस्त को दस्तक देगी।
कंपनी ने इस गाड़ी के बारे में पूर्व में खुलासा कर दिया था, लेकिन कई फीचर्स के बारे में अभी भी जानकारी सामने नहीं आई है।
माना जा रहा है कि कार निर्माता लेटेस्ट कार के बारे में पूरी जानकारी इसके अधिकारिक तौर पर पेश होने के दौरान ही देगी।
भारत में लॉन्च होने पर इसका मुकाबला महिंद्रा XUV700 से होगा।
डिजाइन
हुंडई एक्सटर से प्रेरित होगी हेडलाइट
नई हुंडई सेंटा फे पिछले मॉडल की तुलना में बिल्कुल अलग दिखती है। यह गाड़ी चौकोर और बॉक्सी लुक के साथ आती है।
इसमें LED हेडलैंप पर फंकी H मोटिफ्स नजर आते हैं, जो नई हुंडई एक्सटर में देखने को मिले थे। इसमें चौकोर व्हील आर्च के नीचे 18-21 इंच के बीच के पहिए मिलेंगे।
केबिन के अंदर एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टी-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग की सुविधा मिल सकती है।
पावरट्रेन
नई सेंटा फे में मिलेगा कई पावरट्रेन का विकल्प
नई SUV में 2.5T और HTRAC बैज दिया गया है, जिससे इसमें टर्बोचार्ज्ड 2.5-लीटर 4-सिलेंडर इंजन और एक ऑल-व्हील ड्राइव पावरट्रेन के साथ आने के संकेत मिलते हैं।
मौजूदा जनरेशन की हुंडई सेंटा फे टर्बोचार्ज्ड और गैर-टर्बोचार्ज्ड दोनों 2.5-लीटर इंजन के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा गाड़ी के हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड वर्जन भी हैं।
उम्मीद है कि नई जनरेशन की यह गाड़ी भी कई पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश की जा सकती है।