2024 हुंडई सेंटा फे का बदल गया पूरा डिजाइन, वैश्विक स्तर पर हुई पेश
हुंडई मोटर कंपनी ने वैश्विक बाजार के लिए अपनी 2024 सेंटा फे SUV के नए रूप का खुलासा किया है। कार निर्माता ने 2018 के बाद पहली बार इसके पूरे डिजाइन को बदला है। नई सेंटा फे को बॉक्सी और बोल्ड लुक के साथ H-आकार का लाइटिंग सेटअप, नए बंपर और सपाट बोनट मिलता है। इसके अलावा, लेटेस्ट कार में लंबा व्हीलबेस, रूफ रेल्स, 21-इंच के नए पहिए और बड़ा टेलगेट दिया गया है।
इन फीचर्स से लैस है नई सेंटा फे
नई हुंडई सेंटा फे में एक पैनोरमिक सनरूफ, डुअल वायरलेस चार्जर, एक 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही चमकीले रंग की दूसरी और तीसरी पंक्ति में फोल्डेबल और सॉफ्ट-टच वुड और नप्पा लेदर की सीट्स मिलेंगी। कंपनी SUV के बारे में ज्यादा जानकारी अगस्त में जारी करेगी और बाद में ही पता चल पाएगा कि यह गाड़ी भारत में लॉन्च कब लॉन्च होगी।