कॉर्पोरेट एडिशन में लॉन्च हुई हुंडई ग्रैंड i10 निओस, कीमत 6.30 लाख रुपये
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी हुंडई ग्रैंड i10 निओस को कॉर्पोरेट एडिशन में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस कार को ऑटोमैटिक और मैन्युअल वेरिएंट के विकल्प में पेश किया है।
इसमें 1.2-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। कंपनी की मानें तो बेस मॉडल की तुलना में इसके केबिन को अपडेट किया गया है। साथ ही इसमें कई नए फीचर्स को भी जोड़ा गया है।
आइये इस कार के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।
डिजाइन
कैसा है कार का लुक?
हुंडई i10 का नया मॉडल कार के मैगना ट्रिम पर आधारित है। इसमें ग्लॉसी-ब्लैक रेडिएटर ग्रिल, 15-इंच अलॉय व्हील, रूफ रेल्स, क्रोम गार्निश, कॉर्पोरेट बैजिंग और काले रंग के ORVMs दिए गए हैं।
इसमें नए LED हेडलैंप के साथ नए डिजाइन के फ्रंट बम्पर, एक मस्कुलर बोनट और डिजाइनर एयर डैम भी उपलब्ध है।
कार के पीछे की तरफ फॉक्स स्किड प्लेट और बूमरैंग शेप की LED टेललाइट्स दिए गए हैं जो कार को बेहतरीन लुक प्रदान करते हैं।
इंजन
इंजन के बारे में मिली है ये जानकारी
पावरट्रेन की बात करें तो हुंडई i10 कॉर्पोरेट एडिशन में 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन दिया गया है जो लगभग 98.6Bhp की पावर और 172Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
कार के मौजूदा मॉडल में एक 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलता है जो 81.8Hp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए दोनों ही इंजनों को 5-स्पीड मैन्युअल या ऑटोमैटिक AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
फीचर्स
केबिन में दिए गए हैं ये फीचर्स
केबिन के फीचर्स की बात करें तो हुंडई i10 ग्रैंड निओस में एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 6.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल मिला है जो मिरर लिंकिंग और नेविगेशन को सपोर्ट करता है।
कार के केबिन में रेड थीम, प्रीमियम सीट्स के साथ 5-सीटर केबिन दिया गया है। वहीं, यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें कई एयरबैग्स, EBD, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) पार्किंग कैमरा और सेंसर्स जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं।
जानकारी
क्या है इसकी कीमत?
भारतीय बाजार में हुंडई i10 ग्रैंड निओस को 6.30 लाख रुपये के शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया हैं। वहीं, इसके स्पेशल एडिशन की कीमत 6,97 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है।
अपकमिंग कार
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
वाहन निर्माता कंपनी हुंडई भारत में अपनी हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि इसे जून के मध्य तक लॉन्च किया जाएगा।
कुछ चुनिंदा डीलरों ने इस कार के लिए बुकिंग भी स्वीकार करना शुरू कर दिया है।
कंपनी ने इसके डिजाइन और केबिन को भी अपडेट किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें एक नए इंजन को भी शामिल किया जा सकता है।