नई हुंडई क्रेटा में मिलेगा अलग डिजाइन, जानिए कब देगी दस्तक
हुंडई मोटर कंपनी की क्रेटा SUV एक बड़ा अपडेट पाने की कतार में है। यह नई गाड़ी अगले साल शुरुआत में वैश्विक स्तर पर लॉन्च की जा सकती है। फिलहाल नई हुंडई क्रेटा की टेस्टिंग चल रही है, जिसे हाल ही में दक्षिण कोरिया देखा गया है। ताजा तस्वीरों में टेस्ट म्यूल के बारे में जानकारी सामने आई है। अन्य बाजारों में क्रेटा के टक्सन जैसे डिजाइन के विपरीत, भारत-स्पेक क्रेटा फेसलिफ्ट का लुक पैलिसेड SUV से प्रेरित लगता है।
ये हाेंगे नई क्रेटा में फीचर्स
नई हुंडई क्रेटा में एक वर्टिकल हेडलैंप क्लस्टर मिलेगा, जो एक स्प्लिट यूनिट होने की संभावना है। इसमें पैलिसेड जैसे LED DRLs होंगे। इसकी क्यूब जैसी डिटेलिंग के साथ नई ग्रिल भी पैलिसेड से मेल खाती है। साथ ही नए अलॉय व्हील के साथ पीछे नए डिजाइन का टेलगेट, एक नया बम्पर और नई LED टेललाइट्स होंगी। केबिन में भी बदलाव और फीचर अपग्रेड की उम्मीद है। इसके अलावा, लेटेस्ट कार में 360-डिग्री कैमरा और ADAS तकनीक की सुविधा मिलेगी।
नई क्रेटा में मिलेगा 3 इंजन का विकल्प
क्रेटा फेसलिफ्ट के एंट्री-लेवल वेरिएंट में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 115hp की पावर देने में सक्षम है। दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन होगा, जो 115hp की पावर जनरेट करता है, जबकि तीसरा 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 160hp का आउटपुट देगा। इस गाड़ी का उत्पादन जनवरी, 2024 के मध्य तक भारत में हुंडई के प्लांट में होगा, जबकि लॉन्च फरवरी के अंत तक होगी। इसकी शुरुआती कीमत मौजूदा मॉडल की 10.87 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक हाेगी।