हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के लुक के बारे में नई जानकारी आई सामने, अगले साल देगी दस्तक
दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी भारत में अगले साल जनवरी में क्रेटा फेसलिफ्ट को लॉन्च कर सकती है। कार निर्माता वर्तमान में भारत सहित दूसरे देशों की सड़कों पर इस गाड़ी के अपडेटेड मॉडल की टेस्टिंग कर रही है। नई हुंडई क्रेटा की बुकिंग इस साल के अंत तक शुरू होने की संभावना है। अब सामने आई ताजा स्पाई तस्वीरों से इस नई मिड-साइज SUV के डिजाइन और लुक के बारे में कई जानकारियों का खुलासा हुआ है।
नई क्रेटा में ये मिलेंगे बदलाव
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट का डिजाइन मौजूदा मॉडल से बिल्कुल अलग होगा। तस्वीरों से पता चला है कि इसमें उल्टे L-आकार के LED DRLs, LED हेडलैंप के साथ स्प्लिट हेडलाइट क्लस्टर, नई रूफ रेल्स और अलाॅय व्हील्स और नई LED टेललाइट मिलेगी। इसके अलावा लेटेस्ट कार में नया बंपर, ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, टेललाइट्स के लिए H-आकार का डिजाइन, नंबर प्लेट रिसेस के साथ एक नया टेलगेट, फॉग लाइट्स और फॉक्स स्किड प्लेट्स जैसे फीचर्स होंगे।
फेसलिफ्टेड क्रेटा में मिल सकता है नया पावरट्रेन विकल्प
आगामी नई हुंडई क्रेटा में मौजूदा मॉडल के समान 1.5-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है। इसके अलावा 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ एक नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल पावरट्रेन भी मिलने की संभावना है। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की शुरुआती 10.87 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा रहने की संभावना है। यह भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद नई किआ सेल्टोस और होंडा एलिवेट से मुकाबला करेगी।