टेस्टिंग के दौरान नजर आई नई हुंडई अल्काजार, CNG वेरिएंट पर भी चल रहा काम
ऑटोमेकर हुंडई इस समय अपनी अल्काजार SUV के फेसलिफ्ट वेरिएंट पर काम कर रही है। हाल ही में इसे सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। कंपनी ने कार के फ्रंट ग्रिल और बंपर में बदलाव किए हैं। वहीं, हुंडई इस कार को CNG वेरिएंट में भी लाने वाली है। गौरतलब है कि यह कार देश में उपलब्ध क्रेटा मॉडल का एक्सटेंडेड वेरिएंट है और इसे पिछले साल ही भारतीय बाजार में उतारा गया था।
कैसा होगा कार का डिजाइन?
स्पॉट हुई कार के डिजाइन की बात करें तो यह क्रेटा से काफी अलग दिखाई पड़ती है। यह बड़ी कैस्केडिंग ग्रिल, ऑल राउंड क्लैडिंग, रैप-अराउंड टेललैंप्स और 18-इंच अलॉय व्हील्स जैसे शानदार फीचर्स के साथ लंबी, चौड़ी और पहले से अधिक प्रीमियम दिखती है। इसके अलावा इसमें मस्कुलर हुड, बड़ी ग्रिल, चौड़ा एयर डैम, फिर से डिजाइन किये गए बंपर को शामिल किया गया है। कार में डे टाइम रनिंग लाइट (DRL) के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दिए गए हैं।
पावरट्रेन के बारे में सामने आई है ये जानकारी
नई अल्काजार में 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 159bhp और 192Nm टॉर्क जनरेट करता है। बता दें कि इसमें 1.5 लीटर का 4-सिलेंडर टर्बो डीजल मोटर भी मिलता है, जो 115bhp की पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसे ही CNG किट के साथ लॉन्च करेगी।ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इसके इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प के साथ जोड़ा गया है।
इन फीचर्स के साथ आती है अल्काजार
फीचर्स की बात करें तो मौजूदा अल्काजार के केबिन में 10.25-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर, वायरलेस चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एक पैनोरमिक सनरूफ और वेन्टीलेटेड सीटें जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इसमें बोस का साउंड सिस्टम, 360-डिग्री-व्यू कैमरा, 64-कलर एंबियंट लाइटिंग, एयर प्यूरीफायर और टेबल के साथ एक वायरलेस चार्जिंग पैड भी मिलता है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें कई एयरबैग, EBD और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
क्या होगी नई अल्काजार की कीमत?
भारतीय बाजार में नई अल्कजार की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी शुरूआती कीमत करीब 17 लाख से 20 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
इसी हफ्ते कंपनी ने भारत में अपनी चौथी पीढ़ी की टक्सन SUV को लॉन्च किया है। कार को हेड-टर्निंग लुक दिया गया है और केबिन में कई लेटेस्ट फीचर्स जोड़े गए हैं। हुंडई की भारत लाइन-अप में इसे अल्काजार से ऊपर रखा गया है। नए फीचर्स के तौर पर इसमें एडवांस ड्राइविंग असिस्मेंट सिस्टम (ADAS) शामिल किया गया है। भारतीय बाजार में नई हुंडई टक्सन को 27.69 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है।