LOADING...
नई होंडा अमेज में एलिवेट से मिलेंगे कई फीचर, जानिए कौन-से होंगे 
नई होंडा अमेज को 4 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा (तस्वीर: एक्स/@CartecHonda)

नई होंडा अमेज में एलिवेट से मिलेंगे कई फीचर, जानिए कौन-से होंगे 

Nov 20, 2024
07:33 pm

क्या है खबर?

जापानी कार निर्माता होंडा अपनी अमेज फेसलिफ्ट को 4 दिसंबर को लॉन्च करने की तैयारी में है। इसमें अंदर-बाहर बदलाव के साथ नए फीचर्स भी मिलेंगे। आगामी होंडा अमेज सेडान कई फीचर होंडा एलिवेट से उधार ले सकती है। यह भारतीय बाजार में हाल ही में लॉन्च हुई नई मारुति सुजुकी डिजायर से मुकाबला करेगी। आइये जानते हैं वे 10 फीचर जो अमेज में एलिवेट से शामिल किए जा सकते हैं।

बड़ी टचस्क्रीन 

ऐसी होगी नई अमेज की टचस्क्रीन 

बड़ी टचस्क्रीन: नई होंडा अमेज में एलिवेट से बड़ी 8-इंच की टचस्क्रीन उधार ली जा सकती है, जो वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करती है। मौजूदा अमेज में 7-इंच की टचस्क्रीन है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर: आगामी सेडान में 7-इंच के सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले की सुविधा होगी। मौजूदा मॉडल में मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID) दिया गया है। अपडेटेड साउंड सिस्टम: होंडा नई अमेज के साउंड सिस्टम को एलिवेट के समान 6-स्पीकर सेटअप के साथ भी अपडेट कर सकती है।

सनरूफ 

डिजायर के बाद अमेज में भी मिलेगी सनरूफ 

वायरलेस चार्जर: अपडेटेड अमेज में एलिवेट से वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर की सुविधा भी उधार ली जा सकती है। सनरूफ: नई डिजायर की तरह अमेज को भी सिंगल-पेन सनरूफ के साथ उतारा जा सकता है, जो होंडा एलिवेट से लिया जाएगा। रियर AC वेंट: नई जनरेशन अमेज में एक और सबसे जरूरी फीचर, जो एलिवेट से लिया जा सकता है, वह है रियर AC वेंट। यह सुविधा इसकी सभी प्रतिद्वंद्वी गाड़ियों डिजायर, हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर में मिलती है।

ADAS

अमेज होगी ADAS के साथ आने वाली पहली कॉम्पैक्ट सेडान

6 एयरबैग: मौजूदा अमेज केवल ड्यूल फ्रंट एयरबैग के साथ आती है, जबकि नई अमेज को 6 एयरबैग के साथ पेश किया जाएगा। लेन वॉच कैमरा: एलिवेट एक लेन वॉच कैमरा के साथ आती है, जिसे ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के रूप में जाना जाता है। होंडा अमेज में यह फीचर दे सकती है। इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ADAS: अमेज में ESC की सुविधा मिलने की संभावना है और यह ADAS के साथ आने वाली पहली सबकॉम्पैक्ट सेडान हो सकती है।