
नई मारुति सुजुकी डिजायर कल होगी लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा नया
क्या है खबर?
दिग्गज कार निर्माता मारुति सुजुकी कल (11 नवंबर) चौथी जनरेशन की डिजायर को लॉन्च करने के लिए तैयार है। इसका एक नया टीजर जारी किया है, जिसमें इंटीरियर की झलक दिखाई है।
नई मारुति डिजायर 4 वेरिएंट- LXi, VXi, ZXi और ZXi पल्स वेरिएंट में पेश होगी। इसके लिए 4 नवंबर से बुकिंग शुरू हो चुकी है। यह आगामी नई होंडा अमेज, टाटा टिगोर, हुंडई ऑरा से मुकाबला करेगी।
आइए जानते हैं आगामी मारुति डिजायर में क्या कुछ नया मिलेगा।
एक्सटीरियर
पूरी तरह बदला हुआ नई डिजायर का लुक
2024 डिजायर का एक्सटीरियर मौजूदा मॉडल से पूरी तरह बदला हुआ होगा, जिसके फ्रंट फेसिया में नए, स्मूथ और आयताकार LED हेडलैंप, अपडेटेड बंपर और क्रोम स्ट्रिप के साथ नई 7-स्लैट ग्रिल मिलेगी।
साथ ही पीछे नए डिजाइन का बंपर और क्रोम स्ट्रिप के साथ Y-पैटर्न वाली नई टेल लैंप होंगी।
इसमें नए डिजाइन के 15-इंच के ड्यूल-टोन 8-स्पोक अलॉय व्हील के साथ नए आकार की छत होगी। इसके अलावा सेडान में नए रंग विकल्प भी पेश किए जाएंगे।
इंटीरियर
इन सुविधाओं से लैस होगी नई डिजायर
नई डिजायर में 2024 स्विफ्ट जैसा डैशबोर्ड, हल्के बेज रंग की थीम, सेंटर कंसोल पर सिल्वर एक्सेंट के साथ डैशबोर्ड पर लकड़ी की ट्रिम और क्लाइमेट कंट्रोल के लिए गोल नॉब को टॉगल स्विच में बदल दिया है।
इसमें MID स्क्रीन के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस ऐपल कारप्ले/एंड्रॉयड ऑटो के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।
इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कपहोल्डर्स के साथ रियर आर्मरेस्ट, रियर में ड्यूल चार्जिंग पोर्ट, वायरलेस चार्जर जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
सेफ्टी फीचर
ग्लोबल NCAP में मिल चुकी है 5-स्टार रेटिंग
2024 मारुति डिजायर ने हाल ही में ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल की है और ऐसा करने वाली कंपनी की पहली गाड़ी बन गई है।
लेटेस्ट कार में मानक के रूप में 6 एयरबैग के अलावा इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), EBD के साथ ABS और 360-डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस होगी।
इसके अलावा गाड़ी में क्रूज कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, 3-पॉइंट सीटबेल्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर से लैस होगी।
पावरट्रेन
गाड़ी में मिलेगा नया Z-सीरीज इंजन
आगामी डिजायर नया Z-सीरीज पेट्रोल इंजन का उपयोग करने वाला कार निर्माता का दूसरा मॉडल होगा। इसमें 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 82ps की पावर और 112Nm का टॉर्क पैदा करेगा।
ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स शामिल हैं। चुनिंदा वेरिएंट में CNG का विकल्प भी मिलेगा। पेट्रोल इंजन 24.79-25.71 किमी/लीटर और CNG इंजन 33.73 किमी/किग्रा का माइलेज देगा।
इसकी कीमत 7 लाख से शुरू हाेकर 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होगी।
ट्विटर पोस्ट
कंपनी ने जारी किया नया टीजर
The final countdown is on! Just 1 day to go until the All-New Dzire arrives. Experience the brilliance and get ready to be swept off your feet!#DazzlingNewDzire #1DayToGo #Dzire #MarutiSuzukiArena #Launch pic.twitter.com/MAXCX5bsaS
— Maruti Suzuki Arena (@MSArenaOfficial) November 10, 2024