Page Loader
टेस्टिंग के दौरान दिखी नई हीरो एक्सट्रीम 200S, मिल सकते हैं ये फीचर्स
हीरो एक्सट्रीम 200S

टेस्टिंग के दौरान दिखी नई हीरो एक्सट्रीम 200S, मिल सकते हैं ये फीचर्स

लेखन अविनाश
Oct 05, 2021
03:55 pm

क्या है खबर?

हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही भारत में अपनी एक्सट्रीम 200S मोटरबाइक के 2021 एडिशन को लॉन्च कर सकती है। हाल ही में इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, जिससे बाइक के मुख्य डिजाइन का पता चलता है। तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें डिजाइनर व्हील, विंडस्क्रीन और स्पोर्टी ग्राफिक्स उपलब्ध होंगे। इसे नए रंग विकल्प और 4-वाल्व इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। आइये जानते हैं बाइक के फीचर्स के बारे में।

डिजाइन

कैसा होगा बाइक का डिजाइन?

नई हीरो एक्सट्रीम 200S को डायमंड-टाइप फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सिंगल-पीस सीट, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, विंडशील्ड और एरोहेड के आकार के मिरर उपलब्ध होंगे। बाइक में ब्लूटूथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लाइटिंग के लिए ऑल-LED सेटअप और अलॉय व्हील्स उपलब्ध हो सकते हैं। आपको बता दें कि बाइक का वजन 154.5 किलोग्राम होने की संभावना है और इसकी फ्यूल कैपेसिटी 12.8 लीटर हो सकती है।

इंजन

मिल सकता है 199.6cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन

नए हीरो एक्सट्रीम 200S के इंजन के बारे में कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि, इस बाइक के मौजूदा मॉडल में 199.6cc, सिंगल-सिलेंडर, 2-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन उपलब्ध है जो 17.8hp की पावर और 16.45Nm का टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए बाइक के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह बाइक 140 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चल सकती है।

सुरक्षा

राइडर के लिए कितनी सुरक्षित है यह बाइक?

राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस बाइक के फ्रंट व्हील पर डिस्क ब्रेक, रियर व्हील पर डिस्क/ड्रम ब्रेक के ऑप्शन दिए गए हैं। सड़कों पर बेहतर हैंडलिंग के लिए ग्राहको को इसमें सिंगल-चैनल ABS भी मिलेगा। मोटरसाइकिल के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए आगे की तरफ 37mm इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे के छोर पर एक मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।

जानकारी

क्या है बाइक की कीमत?

भारत में हीरो एक्सट्रीम 200S इसके आउटगोइंग मॉडल की तुलना में थोड़ा प्रीमियम होगी, जिसकी कीमत 1.27 लाख रुपये है (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली)। एक बार लॉन्च होने के बाद, यह बाइक बजाज पल्सर RS200 और बजाज पल्सर 220F जैसे प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देगी।