LOADING...
नई हीरो करिज्मा XMR बेहतर हेडलाइट के साथ होगी पेश, कंपनी जारी किया टीजर 
नई हीरो करिज्मा XMR भारत में 29 अगस्त को लॉन्च होगी (तस्वीर: हीरो)

नई हीरो करिज्मा XMR बेहतर हेडलाइट के साथ होगी पेश, कंपनी जारी किया टीजर 

Aug 16, 2023
12:10 pm

क्या है खबर?

हीरो मोटोकॉर्प भारतीय बाजार में अपनी नई करिज्मा XMR को 29 अगस्त को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इससे पहले दोपहिया वाहन निर्माता ने एक नया टीजर जारी कर इसकी हेडलैंप के डिजाइन का खुलासा किया है। लेटेस्ट बाइक का हेडलैंप आक्रामक लुक में नजर आता है, जिसमें LED डेटाइम रनिंग लैंप दिया जा सकता है। संभावना है कि इसमें एम्बिएंट लाइट सेंसर का उपयोग भी किया जा सकता है।

फीचर्स 

ऐसा होगा नई करिज्मा बाइक का लुक 

इससे पहले वाले टीजर में कंपनी ने बाइक के फुल फेयरिंग से ढके एक मस्कुलर फ्यूल टैंक को दिखाया था। इसमें स्कूप-आउट डिजाइन वाले राइडर सी के साथ स्प्लिट सीट सेटअप होगा। नए दोपहिया वाहन में एक क्लिप-ऑन हैंडलबार मिलेगा, जो ऊंचाई पर सेट किया गया है। हालांकि, फुट पेग्स को थोड़ा पीछे की ओर सेट किए जाने की उम्मीद है। साथ ही टेललैंप स्लिम और शार्प डिजाइन की होगी और इसमें पीले और लाल रंग का विकल्प मिलेगा।

पावरट्रेन 

करिज्मा XMR में मिलेगा ऐसा पावरट्रेन 

नई हीरो करिज्मा में नया 210cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो करीब 25bhp की पावर और 30Nm का पीक टॉर्क दे सकता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़े जाने की उम्मीद है और इसकी शुरुआती कीमत 1.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है। बता दें, पिछले दिनों कंपनी के ब्रांड एंबेसडर बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी लॉन्चिंग की तारीख का खुलासा किया था।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए टीजर