
हीरो करिज्मा XMR बाइक 29 अगस्त को दे सकती है दस्तक, ऋतिक रोशन ने किया खुलासा
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प की नई करिज्मा XMR 210 को 29 अगस्त को लाॅन्च हो सकती है।
इस बाइक के ब्रांड एंबेसडर रहे बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इसके संकेत दिए हैं।
उन्होंने ब्रांड की टी-शर्ट में दो फोटो पोस्ट किए हैं, जिनमें एक में बाइक की लॉन्च डेट लिखी हुई है। इससे पहले भी अभिनेता ने अपने पुराने करिज्मा बाइक के विज्ञापन की एक क्लिप भी शेयर की थी।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस होगी नई करिज्मा
हीरो करिज्मा को पहली बार 2003 में लॉन्च किया गया था और कई सालों बाद यह लोकप्रिय बाइक नए रूप में बाजार में आने वाली है।
लेटेस्ट बाइक स्टील ट्रेलिस फ्रेम और बॉक्स-प्रकार के स्विंगआर्म के साथ एक बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसमें दोनों तरफ DRLs से घिरे ट्विन-LED प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ एक पूर्ण फेयरिंग मिलेगी।
इसमें 210cc लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा और इसकी कीमत 1.50 लाख से 1.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
The comeback we've all been waiting for! New Karizma XMR - Launching 29.08.2023 @HeroMotoCorp
— Hrithik Roshan (@iHrithik) August 12, 2023
Get ready to #LiveTheLegend #Collab pic.twitter.com/r9SCY82R6v