नई हीरो करिज्मा XMR के इंजन की दिखी झलक, जारी हुआ नया टीजर
दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प अपनी नई करिज्मा XMR के लॉन्च से पहले इसके लिए पूरा माहौल तैयार कर रही है। कंपनी सोशल मीडिया पर रोजाना टीजर जारी कर इस लेटेस्ट बाइक के लिए लोगों में जिज्ञासा बढ़ा रही है। अब कंपनी ने एक और टीजर जारी कर इसके इंजन की झलक दिखाई है। इसमें 210cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है, जो करीब 25bhp की पावर 30Nm का टॉर्क दे सकता है।
इन फीचर्स से लैस होगी नई करिज्मा बाइक
बाइक निर्माता ने पिछले टीजर्स में नई करिज्मा का डिजाइन दिखाया था, जिसमें यह काफी स्पोर्टी और आक्रामक नजर आ रही है। इसमें फुल फेयरिंग के साथ आक्रामक फ्यूल टैंक, बाहर निकली हुई राइडर सीट, शार्प रियर एंड और स्लिम LED टेललैंप के साथ हेडलैंप में X-आकार का LED DRLs मिलेगा। इस बाइक में एंबियंट लाइट सेंसर भी मिलने की संभावना है। दोपहिया वाहन को 29 अगस्त को शुरुआती कीमत 1.6 लाख रुपये पर लॉन्च किया जा सकता है।